top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मध्‍य प्रदेश में पंचायत के संविदा कर्मचारियों को मिलेगी आठ फीसदी वेतनवृद्धि

मध्‍य प्रदेश में पंचायत के संविदा कर्मचारियों को मिलेगी आठ फीसदी वेतनवृद्धि



 पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग Panchayat and Rural Development Department के करीब साढ़े छह हजार संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों contract officers and employees को आठ फीसदी वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं। इससे राज्य सरकार पर करीब 20 करोड़ रुपए अतिरिक्त वार्षिक भार आएगा।

विभाग ने योजना प्रमुखों से साफ कहा है कि मानदेय-पारिश्रमिक में बढ़ोतरी से पहले वित्तीय स्थिति का परीक्षण जरूर कर लें।

संविदा अधिकारी और कर्मचारी पारिश्रमिक और मानदेय पर कार्यरत
विभाग के अंतर्गत विभिन्न् योजनाओं, कार्यक्रमों और संगठनों में संविदा अधिकारी और कर्मचारी पारिश्रमिक और मानदेय पर कार्यरत हैं। इन अधिकारियों और कर्मचारियों की वेतनवृद्धि को लेकर वित्त विभाग जून 2018 में अभिमत दे चुका है। इसके अनुसार विभाग ने एक अप्रैल 2018 से तीन फीसदी और एक जनवरी 2019 से पांच फीसदी वेतनवृद्धि देने के आदेश जारी कर दिए हैं।

वित्तीय स्थिति का परीक्षण करने के बाद ही मानदेय में वृद्धि करने को कहा
विभिन्न् योजनाओं, कार्यक्रमों और संगठनों के प्रभारी अधिकारी संगठन के अध्यक्ष की अनुमति लेकर अपने संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों की वेतनवृद्धि के आदेश जारी कर सकेंगे। विभाग ने वित्तीय स्थिति का परीक्षण करने के बाद ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि करने को कहा है।

रोजगार सहायकों को लाभ नहीं मिलेगा
इस मामले में विभाग ने स्पष्ट किया है कि वेतनवृद्धि का लाभ ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम रोजगार सहायकों को नहीं दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 23 हजार ग्राम पंचायतों में इतने ही ग्राम रोजगार सहायक कार्यरत हैं।

Leave a reply