राज्य का पहला एयर कार्गो टर्मिनल भोपाल में माह के अंत तक
प्रमुख सचिव विमानन ने तैयारियों का जायजा लिया
प्रदेश का पहला एयर कार्गो टर्मिनल भोपाल में जनवरी के अंत तक आरंभ होगा। राजा भोज इन्टरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रमुख सचिव विमानन श्री अनिरुद्ध मुखर्जी ने आज कार्गो टर्मिनल शुरू करने के लिए की जा रहीं तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान एयरपोर्ट निदेशक श्री अनिल विक्रम, केप्टन श्री संजय श्रीवास्तव, केप्टन श्री आदर्श राय, सुरक्षा प्रभारी श्री सोनी और एयर इण्डिया, इण्डिगो तथा स्पाइस जेट के स्टेशन मैनेजर भी मौजूद थे।
प्रमुख सचिव श्री मुखर्जी ने बताया कि प्रदेश की इन्वेस्टर फ्रेण्डली नीति के तहत एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया जा रहा है। भोपाल में कार्गो हब बनने से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा मिलेगी और इससे प्रदेश में रोजगार का सृजन होगा। प्रमुख सचिव श्री मुखर्जी ने बताया कि प्रदेश का पहला एयर कार्गो शुरू करने की तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं।
महेश दुबे