समारोहपूर्वक मनाया जाएगा 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
थीम होगी "मजबूत लोकतंत्र के लिये चुनावी साक्षरता"
भारत निर्वाचन आयोग ने आयोग के स्थापना दिवस को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है इसी तारतम्य में आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इस वर्ष राज्य स्तरीय समारोह भोपाल में राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बी.पी.सिंह, अपर मुख्य सचिव श्री एम.गोपाल रेड्डी, तथा मतदाता जागरूकता के स्टेट आईकॉन श्री राजीव वर्मा, श्रीमती दिव्यंका त्रिपाठी दाहिया तथा सुश्री देशना जैन विशिष्ट अतिथि होंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल.कांताराव ने बताया कि, राष्ट्रीय मतदाता दिवस को समारोहपूर्वक मनाने की शुरूआत 25 जनवरी 2011 से हुई थी। तब से प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष समारोह की थीम 'मजबूत लोकतंत्र के लिये चुनावी साक्षरता' विषय पर आधारित है। समारोह में राजनैतिक दल, मतदाता, विद्यार्थी और नागरिक की उपस्थिति रहेगी। श्री कान्ताराव ने बताया कि समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा। समारोह में मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के मतदाताओं के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा 10 चयनित युवा मतदाताओं को EPIC का वितरण, विद्यालय एवं महाविद्यालय में स्लोगन, निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिये जायेंगे।
कार्यक्रम में लोकसभा निर्वाचन 2019 में श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारियों, आयुक्त नगर निगम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक को भी पुरस्कृत किया जायेगा।
समारोह में राज्यपाल द्वारा मतदाताओं को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई जाएगी।
विद्यालयीन महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएँ होंगे पुरस्कृत
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल द्वारा विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्लोगन, निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 30 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
महाविद्यालय के विद्यार्थियों में स्लोगन प्रतियोगिता में कु. दीक्षा पाण्डे रीवा, रक्षान्षु नामदेव नरसिंहपुर व पूनम उईके बालाघाट, निबंध प्रतियोगिता में कु. भावना ओझा ग्वालियर, कु. रिया कारा नीमच, कु.प्रतिभा पाटिल कटनी, चित्रकला में श्री दिलीप नामदेव दमोह, कु. अंजली अहिरवार सागर, कु.कृतिका यादव इन्दौर, वाद-विवाद प्रतियोगिता पक्ष में स्वाती बरदिया भोपाल, मनीष चतुर्वेदी इन्दौर, प्रयोग दुबे विदिशा, वाद-विवाद प्रतियोगिता विपक्ष मे शिवंम वर्मा भिण्ड, उमेश पंसारी सीहोर, माही शर्मा इन्दौर को पुरस्कृत किया जाएगा।
विद्यालय स्तर की स्लोगन प्रतियोगिता में रवि सिंह लौधी दमोह, अनिकेत पाल विदिशा, संदीप बामनिया उज्जैन, निबंध प्रतियोगिता में अचल साहू सीहोर, तुषार मीना विदिशा, सुमन चौधरी रायसेन, चित्रकला प्रतियोगिता में अमन साहू टीकमगढ, मुस्कान प्रजापति देवास, दिव्या नागपुर बालाघाट, वाद-विवाद प्रतियोगिता पक्ष में कु. आकांक्षा तिवारी सिवनी, कु.मुस्कान यादव होशंगाबाद, भूपेन्द्र वामटे बैतूल, वाद-विवाद प्रतियोगिता विपक्ष में अंबर शर्मा सीहोर, आयुष राठौर बैतूल एवं कु. सुषमा बिसेन सिवनी को पुरस्कृत किया जाएगा।
राजेश दाहिमा