top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << हाईकोर्ट से मिला स्‍टे, आरएन केरावत बने रहेंगे मलवासा के स्‍कूल प्राचार्य

हाईकोर्ट से मिला स्‍टे, आरएन केरावत बने रहेंगे मलवासा के स्‍कूल प्राचार्य



रतलाम। वीर सावरकर के चित्र वाली कॉपियां वितरण पर निलंबित किए गए शासकीय हाई स्कूल मलवासा के प्राचार्य आरएन केरावत को उच्च न्यायालय से बुधवार शाम स्टे (स्थगन) मिल गया है। वे प्राचार्य पद पर बने रहेंगे और गुरुवार सुबह स्कूल पहुंच कार्यभार ग्रहण करेंगे। प्राचार्य के स्कूल आने की खबर शाम को मलवासा में विद्यार्थियों को मिलने पर स्कूल में स्वागत की भी तैयारी की है। विद्यार्थी पहले परीक्षा देंगे, उसके बाद प्राचार्य का स्वागत करेंगे। मालूम हो कि वीर सावरकर जन हितार्थ सेवा समिति ने 4 नवंबर 19 को स्कूल में वीर सावरकर की फोटो छपी कॉपियों का वितरण किया था। मामले में शिकायत होने पर 13 जनवरी को स्कूल प्राचार्य आरएन केरावत को संभागायुक्त ने निलंबित कर दिया था। प्राचार्य ने निलंबन के विरुद्ध इंदौर उच्च न्यायालय में अगले ही याचिका दायर की थी। बुधवार को न्यायमूर्ति एससी शर्मा ने स्थगन देते हुए आदेश में उल्लेख किया गया कि स्वतंत्रता सेनानी के फोटो वाली कॉपियां बांटना गलत नहीं है। इसी आधार पर स्थगन दिया गया। शासन को चार सप्ताह में अपना जवाब देने के निर्देश दिए। अगली तारीख 30 मार्च की लगी है।

बच्चों ने दी परीक्षा
लगातार प्रदर्शन के बाद बुधवार को तय समय पर स्कूल लगा। नौवीं एवं 10वीं के विद्यार्थी भी समय से परीक्षा देने स्कूल पहुंचे। जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा, संकुल से इमानुर शेख ने भी स्कूल पहुंच जायजा लिया। जो प्रश्नपत्र सोमवार को नहीं हो पाया था, वह गुरुवार को लिया जाएगा।

8 दिन से जारी था विरोध प्रदर्शन
जिले में यह पहला मौका था जब किसी निलंबित प्राचार्य के समर्थन में बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ। विद्यार्थियों ने दो बार प्री परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। पालकों सहित प्राचार्य, शिक्षक संगठनों, पाटीदार समाज, भाजपा व अभाविप ने भी प्राचार्य का समर्थन किया था।

मामले में न्यायालय से स्टे मिला है। न्याय की जीत हुई है। गुरुवार को स्कूल में पदभार ग्रहण करूंगा। -आरएन केरावत, प्राचार्य, शासकीय हाईस्कूल मलवासा

Leave a reply