top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << होमवर्क पूरा नहीं किया तो टीचर सूजा दी छात्राओं की हथेलियां

होमवर्क पूरा नहीं किया तो टीचर सूजा दी छात्राओं की हथेलियां



बीना (सागर). होमवर्क न करने पर भानगढ़ के कस्तूरबा गांधी मिडिल स्कूल की 6वीं क्लास की 29 छात्राओं काे शिक्षिका ममता पटेल ने ऐसी सजा दी कि उनकी हथेलियां सूज गईं। किसी काे स्केल से पीटा ताे किसी काे चांटे मारकर गाल लाल कर दिए। छात्राओं काे बीना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।

सहायक संचालक जेडी इक्का व बीआरसी दीपचंद चौधरी ने अस्पताल पहुंचकर छात्राओं के बयान लिए है। स्कूल के छात्रावास में रहने वाली इन छात्राओं ने घटना की जानकारी वार्डन सीमा कौशल को दी। वार्डन ने मंगलवार को पहले भानगढ़ थाने में घटना की सूचना दी। इसके बाद छात्राओं को लेकर मंगलवार शाम सिविल अस्पताल पहुंचीं। डीईओ महेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि सहायक संचालक से इस पूरे मामले का प्रतिवेदन मांगा है। उधर शिक्षिका पटेल ने छात्राअाें से मारपीट करने से इंकार किया है।

Leave a reply