चोरी के आरोप में पकड़ाऐं 5 लोगा, मुँह में छुपा रखा था सोने का बिस्किट
जावरा/रतलाम. कांग्रेस नेता एवं टेंट व्यापारी के यहां चोरी के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी पूर्व कांग्रेस नेता का पुत्र व दो हिस्ट्रीशीटर हैं। पुलिस ने पैदल जुलूस निकाला। गिरफ्तारी के बाद एक आरोपी ने तो सोने का छोटा बिस्किट मुंह में छिपा लिया था ताकि बाद में इससे जमानत का इंतजाम हो जाए लेकिन खांसने पर सोना बाहर आ गया। कांग्रेस नेता के यहां चोरी करने वाले आरोपी ने पुलिस से कहा मालूम नहीं था कि ये उनका घर है वर्ना अंदर नहीं घुसते। यहां से मोबाइल व घड़ी चोरी की थी। एक आरोपी से कट्टा भी जब्त हुआ।
सीएसपी अगम जैन एवं सिटी टीआई प्रमोद साहू ने शुक्रवार शाम खुलासा करते हुए बताया 13 जनवरी की रात बोहरा बाखल चौराहा स्थित पूर्व नपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता यूसुफ कड़पा के घर चोरी हुई थी। यहां से एक मोबाइल, एक घड़ी व 500 रुपए नकद चोरी हुए। इनमें से घड़ी, मोबाइल व 100 रुपए बरामद हो गए। इसकी अगली रात सोमवारिया निवासी टेंट व्यवसायी राजेश संघवी के यहां वारदात हुई। यहां से 12 लाख रुपए की सोने-चांदी की चोरी गई ज्वेलरी भी बरामद कर ली है।
मामले में कुल पांच आरोपी अली उर्फ अलीशान पठान पिता मोहम्मद यूसुफ (22) निवासी हाथीखाना, वसीम चौकड़ी पठान (24), कूका उर्फ गुलाम नबी (28), मोहम्मद शाहिद (37) व शाहरुख कुरैशी (21) को गिरफ्तार किया है। इनमें से पूर्व कांग्रेस नेता का पुत्र बताए जा रहे अली उर्फ अलीशान पर 12 केस दर्ज हैं, जबकि वसीम चौकड़ी पर 18, कूका उर्फ गुलाम नबी पर 8 व शाहिद पर 3 के दर्ज हैं। इन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर अन्य वारदात के बारे में पूछताछ की जा रही है।
बाजार में ज्वेलरी बेचने पहुंचा अली, वहीं से पकड़ाया, फिर सारे आरोपी गिरफ्तार
सीएसपी ने बताया चोरी के बाद सोमवारिया स्थित गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की तस्वीर कैद हा़े गई थी। इस आधार पर पुलिस तलाश में जुटी थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि इनमें से एक आरोपी अली उर्फ अलीशान पठान ज्वेलरी बेचने के लिए कोठी बाजार पहुंचा है। वहीं से पुलिस ने इसे पकड़ा और पूछताछ की तो उसने बाकी आरोपियों के साथ चोरी करना बताया। फिर पुलिस ने इन सभी को पकड़ लिया।