आज जबलपुर में नागरिकता कानून का भ्रम दूर करेंगे गृहमंत्री अमित शाह
जबलपुर। Amit Shan Rally in Jabalpur नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) की मध्य प्रदेश में पहली सभा जबलपुर (Jabalpur) में हो रही है। यह सभा 12 जनवरी को दोपहर एक बजे गैरीसन ग्राउंड में होगी। कानून को लेकर बने भ्रम को दूर करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सभा कर रहे हैं। उन्हें सुनने के लिए भारी संख्या में लोगों को सभा स्थल में आने की उम्मीद जाहिर की जा रही है। करीब एक घंटे तक अमित शाह(Amit Shah) भाषण देंगे। जबलपुर में इस दौरान करीब पौने दो घंटे रुकने के बाद दिल्ली लौट जाएंगे। गैरीसन ग्राउंड में आयोजित सभा में मप्र के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते,प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत समेत प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। शनिवार को सभा स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने सांसद राकेश सिंह,संगठन महामंत्री सुहास भगत और अन्य पदाधिकारीगण गैरीसन ग्राउंड पहुंचे।
भाजपा ने सभा तक लोगों को पहुंचाने के लिए पिछले एक हफ्ते से सघन जनसंपर्क किया है। हर बूथ स्तर पर एक-एक कार्यकर्ता ने 25-25 घरों में आमंत्रण दिया है। वो हर घर में सीएए को लेकर समझाने पहुंचे। पार्टी ने पीले चावल घरों में बांटकर अमित शाह की सभा में पहुंचने की अपील की है। इधर कार्यकर्ताओं ने लोगों की सुविधा के लिए जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों से वाहनों का इंतजाम भी किए हैं। करीब 400 बसों को लाने के लिए लगाया गया है। इतनी ही संख्या में चार पहिया और तीन पहिया वाहन भी उपलब्ध कराए गए हैं।
हर वर्ग के लिए अलग बैठक
मंच के सामने प्रबुद्ववर्ग, संत समाज, शरणार्थी, बुद्विजीवी समेत कई अलग-अलग श्रेणी के लोगों की बैठक व्यवस्था रखी गई है। इनके लिए पार्टी की ओर से विशेष पास उपलब्ध कराए गए हैं।
गुजराती भोजन करेंगे शाह
गृहमंत्री अमित शाह के लिए विमानतल पर ही भोजन व्यवस्था होगी। उनके लिए विशेषतौर पर गुजराती भोजन खांडवी का इंतजाम किया है। वो ब्लैक कॉफी भी पी सकते हैं।
ऐसा रहेगा शाह का दौरा
गृहमंत्री 12 जनवरी को दोपहर 2 बजे अहमदाबाद से डुमना विमानतल पहुंचेंगे। यहां से सीधे सर्किट हाउस 1 नंबर के लिए रवाना होंगे। कुछ देर रुकने के बाद दोपहर 2.45 बजे गैरीसन ग्राउंड पहुंचेंगे। सभा के बाद शाम 3.45 बजे डुमना विमानतल के लिए रवाना होंगे। शाह डुमना विमानतल से शाम 4.15 बजे वायुयान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।