top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रीय जल सम्मेलन कल, जलसंरक्षण हेतु निकलेगी जागरूकता रैली

राष्ट्रीय जल सम्मेलन कल, जलसंरक्षण हेतु निकलेगी जागरूकता रैली



क्षिप्रा नदी की जब करोगे रक्षा, जल-जीवन-जंगल सब होगा अच्छा
उज्जैन। कल 16 दिसंबर को उज्जैन में राष्ट्रीय जल सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। सम्मलेन के पूर्व लगभग 3000 युवाओं की एक रैली जल संरक्षण हेतु जागरूकता के लिए निकलेगी। रैली 16 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे क्षीरसागर मैदान से प्रारंभ होगी जो देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, नयी सड़क, कंठाल, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, महाकाल मंदिर, हरसिद्धि मंदिर होते हुए झालरिया मठ पहुंचेगी।
कार्यक्रम संयोजक रविप्रकाश लंगर एवं जल विरादरी के राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह के अनुसार क्षिप्रा एवं देश की विभिन्न नदियों के सम्बन्ध में आयोजित राष्ट्रीय जल सम्मलेन में जल विरादरी के राष्ट्रीय जलपुरुष डॉ. राजेंद्र सिंह, टी.आर. पाटिल पूर्व मंत्री कर्नाटक सरकार, नरेन्द्र चुग पूना, गुरु स्वामी मदुरै, एच.एस.साहूकार जूलोजीकल सोसायटी ऑफ़ इण्डिया बंगलौर सहित करीब 20 देश के प्रमुख विद्वान जिन्होंने कई नदियों को प्रवाह्मान एवं शुद्ध जल प्रवाहित करने के लिए कार्य किये हैं, अधिवेशन में हिस्सा लेने हेतू उज्जैन पधारेंगे। रोटरी क्लब ऑफ उज्जैन एवं जल विरादरी, जल जन जोड़ो अभियान के अंतर्गत आयोजित इस सम्मलेन में जयेश जोशी राजस्थान, पंकज कुमार गंगा जल विरादारी बिहार, मनीष राजपूत ग्वालियर, इब्राहिम भाई मेवात हरियाणा, रमेश शर्मा यमुना, किसान नेता एवं पर्यावरणविद अप्पा साहव, रामबिहारी सिंह गंगा जल विरादारी बिहार, सत्यनारायण सेठी विजयवाड़ा, राजेश पंडित गोदावरी बचाओ मंच नाशिक, महेशानन्द भाई सोनबचाओ मंच सोंनभद्र, उ.प्र., राजकुमार सांगवान हरियाणा, जगदीश चौधरी एन.सी.आर., जयेश जोशी वांसवाडा राजस्थान, डॉ. मेजर हिमांशु मेरठ, डॉ. इंद्रा खुराना नयी दिल्ली आदि क्षिप्रा को शुद्ध एवं अविरल गति से प्रवाहमान करने के लिए तथा देश की अन्य नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए अपने विचार व्यक्त करेंगे। आयोजन की तैयारियों को लेकर शनिवार को झालरिया मठ में बैठक का आयोजन भी किया गया। रैली को सफल बनाने हेतु जिला पंचायत कार्यकारी अधिकारी द्वारा भी विभिन्न शैक्षणिक व सामाजिक संस्थाओं को आग्रह किया गया है। कार्यक्रम संयोजकों ने नगरवासियों से अपील की है कि समाज में जागरूकता लाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में अपनी सहभागिता करें।

Leave a reply