top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल वंदना से प्रारंभ हुआ 110वां श्रध्दा पर्व

महाकाल वंदना से प्रारंभ हुआ 110वां श्रध्दा पर्व



कथक से शिव आराधना, बांसुरी की धुन से सुनाए कृष्ण भजन, मौनी बाबा को समर्पित की गुरूवंदना-सर्वोच्च अंक लाने वाली छात्राओं को दिया प्रतिभा सम्मान
उज्जैन। ब्रह्मलीन श्री श्री मौनी बाबा जयंती महोत्सव की शुरूआत महाकाल वंदना के साथ गुरूवार से हुई। 110वें श्रद्धा पर्व के पहले दिन कथक के माध्यम से शिव आराधना, बांसुरी की धुन पर कृष्ण भजन तो मौनी बाबा को समर्पित गुरूवंदना मंच से की गई। पहले दिन 12वीं में सर्वोच्च 95.4 प्रतिशत तथा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक 99 प्रतिशत प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
जनसंपर्क अधिकारी दीपक राजवानी के अनुसार ब्रह्मलीन श्री श्री मौनी बाबा जयंती के उपलक्ष्य में 110वें श्रद्धा पर्व का शुभारंभ मानस भूषण संत सुमन भाई एवं डॉ अर्चना सुमन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। श्रध्दा पर्व की सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत नृत्य सिध्दा कला अकादमी की नृत्य पुष्पांजलि से हुई। रितु शर्मा शुक्ला के निर्देशन में नवांकुरों द्वारा सर्वप्रथम महाकाल वंदना प्रस्तुत की। जिसमें भस्म रमैया भूतभावन नटेश्वर महाकाल के शाश्वत स्वरूप को कथक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात मौनतीर्थ के मानस को आत्मसात कर श्री राम स्तुति की प्रस्तुति दी, अंत में बांसुरी की धुन और कृष्ण के मनोहारी स्वरूप का वर्णन करते हुए कृष्ण भजन प्रस्तुत किया। द्वितीय प्रस्तुति के माध्यम से प्रतिभा रघुवंशी ग्रुप द्वारा गुरूवंदना, सूरदास के पद गुरू बिन ऐसी कौन करे, मौनी बाबा को समर्पित किया। तत्पश्चात शुध्द शास्त्रीय कथक नृत्य ताल धमार में कुछ परण आमद ठाठ तोड़े टुकड़े तिहाईयां व जुगलबंदी प्रस्तुत की और उसके बाद भाव पक्ष के अंतर्गत राधा कृष्ण की छेड़छाड़ पर आधारित ठुमरी और अंत में ताल तीन ताल में तत्कार की लड़ी से अपनी प्रस्तुति का समापन किया। अंत में राम रघुवीर धीर रणधीर, कपि संग डंग दिया लंक.. भजन की प्रस्तुति उज्जैन निवासी रोहित चावरे ने दी। प्रस्तुतियों के पश्चात सरस्वती शिशु विद्या मंदिर खाचरौद की छात्रा तनीषा चावड़ा को 12वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सांदीपनि श्रीकृष्ण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर की छात्रा रीयारानी मकवाना को 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक 99 प्रतिशत प्राप्त करने पर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। दोनों छात्राओं को स्मृति चिन्ह व सम्मान राशि भेंट की गई। इसके अलावा सुदामा निधि योजना के अंतर्गत मनोविकास विशेष विद्यालय के विद्यार्थियों मनोज कलथिया एवं सपना कलथिया को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। नाइजीरिया अफ्रीका से हिमांशु कौशिक, वर्षा कोशिक, भागलपुर बिहार से देवेंद्र नाथ साह, रायपुर से अमित पुरोहित, पूजा पुरोहित, भरत भूषण शर्मा, वैभव शर्मा, सरोज अग्रवाल, गौरी शर्मा, भगवान शर्मा, श्याम माहेश्वरी, योगेश व्यास, जियालाल शर्मा सहित देश विदेश से सैकड़ों भक्त एवं शहर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। संचालन कैलाश विजयवर्गीय ने किया एवं आभार शिवनंदन नाथ ने माना।

Leave a reply