top header advertisement
Home - उज्जैन << तपोभूमि में बना विश्व का सबसे बड़ा श्रीफल

तपोभूमि में बना विश्व का सबसे बड़ा श्रीफल



 
तपोभूमि के बड़े बाबा श्री महावीर भगवान को विश्व का सबसे बड़ा श्रीफल समर्पित किया गया
 
उज्जैन ।।तपोभूमि प्रणेता मुनि श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से तपोभूमि में एक बार फिर पुनः सबसे बड़ा क्षेत्रफल श्री महावीर भगवान के चरणों में समर्पित किया गया लगभग 55 दिन की मेहनत से इस श्रीफल को निर्मित कराया गया है 22 फीट के इस श्रीफल का लोकार्पण समारोह भी संपन्न हुआ उसके बाद पुनः श्रीफल एक बार फिर तपोभूमि के दर्शकों के लिए खुल गया है उल्लेखनीय है कि फरवरी 2016 में इस प्रकार का श्रीफल बनाया गया था जो कोलकाता से आए वहां के कारीगरों ने इस श्रीफल को निर्मित किया था वह श्रीफल लगभग 19 फीट का था उसी प्रकार का श्री फल श्री महावीर तपोभूमि में वर्तमान में निर्मित किया गया है जो दर्शनार्थियों का आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ है
 
श्रीफल का लोकार्पण....
7 फरवरी 2016 को लोकार्पित किया गया विश्व का सबसे बड़ा श्रीफल बारिश और धूप की मार से खराब हो गया था।अतः तपोभूमि की पहचान बन चुके श्रीफल को फिर बनाने का निर्णय लिया गया।पिछली बार अपनी ओर से श्रीफल बनवाकर भगवान महावीर स्वामी के श्रीचरणों में समर्पित करने वाले भाई अजय सरावगी कोलकाता ने कहा इस बार भी श्रीफल मैं ही बनवाऊंगा।अतः आप मेरे माता पिता श्रीमती सुमित्रा देवी शांतिलाल जी सरावगी की 50 वीं शादी की सालगिरह के अवसर पर इसे बनवा दें।तो यह श्रीफल उसी उपलक्ष में निर्मित होकर आज प्रदीप जी झांझरी इंदौर और नव विवाहित दूल्हा दुल्हन ने श्रीफल को लोकार्पित किया।इस श्री फल को बनवाने में भाई धीरेंद्र सेठी की विशेष मेहनत रही। मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज ने अजय सरावगी कोलकाता को आदर्श पंचकल्याणक प्रतिष्ठा भोज का परम संरक्षक भी मनोनीत किया है।
 
ट्रस्ट के सहसचिव डॉ सचिन कासलीवाल ने बताया कि श्रीफल के लोकार्पण का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम श्री महावीर तपोभूमि में आयोजित किया गया जिसमें कई मने भक्त शामिल हुए जिसमें विशेष रूप से अशोक जैन चायवाला दिनेश जैन सुपर फार्मा विमल जैन धर्म चंद पाटनी अतुल सोगानी ओम जैन गिरीश बिलाला हेमंत गंगवाल फूलचंद छाबड़ा संजय जैन पुष्पराज जैन सोहन लाल जैन सुरेश कासलीवाल सुरेश जैन आदि कई लोग मौजूद थे मंत्रोचार के साथ श्रीफल समर्पित पंडित श्रयश जैन के नेतृत्व में किया गया

Leave a reply