कुमावत का सिपावरा में हुआ अभिनंदन
उज्जैन। अखिल भारत युवा हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर कृष्ण कुमावत को ग्राम सिपावरा में ग्रामीणों द्वारा अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर भय्या गुर्जर, ओमप्रकाश कुमावत, दामोदर कुमावत, काना सेन, श्रीराम गुर्जर, लखन गुर्जर, अक्की गुर्जर, राधेश्याम जाट, कैलाश गुर्जर, जगदीश तंवर, लालचंद कुमावत, विमल गुर्जर, राकेश तंवर, देवीसिंह काका, महेश गुर्जर, अरविंद गुर्जर, वीरेन्द्र आंजना, लखन आंजना, राधेश्याम बैरागी, सुनील गुर्जर, दुर्गेश राव, मदन पटेल, राजेन्द्रसिंह, बालूसिंह गोस्वामी आदि मौजूद रहे।