top header advertisement
Home - उज्जैन << वो रोज रात 11 से सुबह 4 बजे तक देता है पड़ोसी को गाली

वो रोज रात 11 से सुबह 4 बजे तक देता है पड़ोसी को गाली



पुलिस को 5 बार की शिकायत, कभी साकल कूटता, पत्थर फेंकता तो कभी दारू के पैसे मांग रहा, नहीं देने पर दे रहा जान से मारने की धमकी
उज्जैन। हर रात 11 से सुबह 3-4 बजे तक शराब पीकर गाली गलौच करने, घर के दरवाजे पर साकल कूटने, पत्थर फेंकने, दारू पीने के पैसे मांगने के मामले में राजेन्द्रसिंह पिता रतनसिंह उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम पलसोड़ा ने अपने पड़ोसी के खिलाफ पुलिस महानिरीक्षक तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को शिकायत की। राजेन्द्रसिंह के साथ ग्रामीणों द्वारा पुलिस को की यह 5वीं शिकायत है। 
दरअसल राजेन्द्रसिंह के घर के पास रहने वाला मेहरबानसिंह पिता जुझारसिंह शराबी, झगड़ालू प्रवृत्ति का है। रोज दारू पीकर आता है और रात 11 बजे से गालियां देना शुरू करता है तो सुबह करीब 3-4 बजे तक चिल्ला चोट करते हुए कभी घर की साकल कूटता है, दरवाजे में लात मारता है तो कभी पत्थर फेंकता है, घर के बाहर लगे कांच भी 2-3 बार फोड़ चुका है। राजेन्द्रसिंह ने बताया कि वह डेढ़ साल से परेशान है तथा 17 अप्रैल 2019, 29 जून, 12 दिसंबर को लिखित शिकायत कर चुका है। इसके अलावा 20 अक्टूबर को इंगोरिया थाना पुलिस ने धारा 323, 194, 506, 34 के तहत प्रकरण भी दर्ज हो चुका है लेकिन पुलिस ने अब तक गिरफ्तार नहीं किया। सख्त कार्रवाई नहीं होने के कारण मेहरबानसिंह और बेकाबू हो गया है जिसके कारण परिवार की महिलाएं भी डरी हुई हैं। मेहरबानसिंह दारू पीने के लिये रास्ते में रोककर रूपयों की मांग करता है, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता है। राजेन्द्र सिंह ने पुलिस अधिकारियों से मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की है ताकि हर दिन होने वाले इस विवाद से मुक्ति मिले, अन्यथा किसी दन मेहरबानसिंह द्वारा किसी बड़े हादसे को अंजाम दिया जा सकता है। 

Leave a reply