top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के ईंट निर्माताओं ने दिल्ली में दिया धरना

उज्जैन के ईंट निर्माताओं ने दिल्ली में दिया धरना



उज्जैन। ऑल इंडिया ब्रिक्स एंड टाइल्स फेडरेशन नईदिल्ली अध्यक्ष देवेन्द्र प्रजापति गुजरात के तत्वावधान में मिट्टी से काम करने वाले भारत के समस्त ईंट निर्माताओं द्वारा जंतर मंतर नईदिल्ली में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें उज्जैन सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश से करीब 1 हजार ईंट निर्माताओं ने हिस्सा लिया।
सरकारी निर्माण कार्यों में लगने वाली मिट्टी की लाल ईंटों पर लगा प्रतिबंध समाप्त किया जाए, फ्लायएश से बनी ईंटों को सरकारी निर्माण कार्यों में ऐच्छिक किया जाए, सीजनल ग्रामीण कुटीर उद्योगों की तरह ईंट भट्टों में लगने वाले श्रमिक कानून को समाप्त किया जाए, जैसी मांगों को लेकर किये गये इस धरना प्रदर्शन में म.प्र. से रमेश भगत इंदौर, उज्जैन से अभा कुंभकार महासंघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छगनलाल चक्रवर्ती, राजू बाबा, कैलाश प्रजापत, राधाकिशन प्रजापत, प्रकाश प्रजापत, घनश्याम प्रजापत सहित नागदा, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, भोपाल आदि शहरों के लगभग 1 हजार से अधिक ईंट निर्माताओं ने भाग लिया। धरने में केन्द्र शासन के प्रति रोष प्रकट किया एवं चेतावनी दी कि यदि हमारी मांगों को नहीं माना गया तो फेडरेशन के द्वारा प्रत्येक जिलों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a reply