top header advertisement
Home - उज्जैन << अनूठी शुरूआत, पॉलीथीन पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने वाले दुकानदारों को मुफ्त मिलेंगी कागज की थैलियां

अनूठी शुरूआत, पॉलीथीन पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने वाले दुकानदारों को मुफ्त मिलेंगी कागज की थैलियां



उज्जैन। उन्हेल नगर में अनूठी शुरुआत हुई जिसमें दुकानदारों द्वारा पालीथीन पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने की सहभागिता के अवसर पर दी निःशुल्क कागज की थेलियां प्रदान की जाएंगी। नगर के दुकानदारों के लिए नगर परिषद् कागज की थेलियां उपलब्ध कराएगा।
नगर परिषद अध्यक्षा छाया सचिन पाटनी द्वारा कागज थैली निर्माण इकाई का शुभारम्भ किया गया। जिसका सम्पूर्ण दायित्व स्व सहायता समूह को दिया गया। इकाई द्वारा  निर्मित थेलियों को खरीदकर दुकानदारों को मुफ्त में मुहैया कराई जाएगी। उन्हेल नगर में अभिनव पहल की शुरुवात कार्यक्रम में डिस्पोजल सामाग्री का उपयोग नहीं करने की शर्त पर यह सुविधा मिलेगी।
आयोजनों के लिए उन्हेल नगर परिषद् मुफ्त में उपलब्ध करेगा बर्तन
नगर में होने वाले वैवाहिक एवं अन्य आयोजनों के लिए नगर परिषद् उन्हेल शहरवासियों को भोजन परोसने के लिए निःशुल्क बर्तन उपलब्ध कराएगा। निकाय अध्यक्ष छाया सचिन पाटनी के द्वारा बर्तन बैंक का शुभारम्भ भी किया गया।

Leave a reply