top header advertisement
Home - उज्जैन << महात्मा गांधी के विचारों, संदेशों को जन-जन तक पहुंचा रहे उज्जैन के कलाकार

महात्मा गांधी के विचारों, संदेशों को जन-जन तक पहुंचा रहे उज्जैन के कलाकार



गांधी यात्रा में प्रस्तुति के माध्यम से स्वच्छता बनाए रखने एवं पोलीथीन के नुकसान भी बता रहे 
उज्जैन। महात्मा गांधीजी की जयंती के उपलक्ष्य में निकाली जा रही गांधी यात्रा में उज्जैन के कलाकार महात्मा गांधी के विचारों एवं संदेशों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। साथ ही स्वच्छता बनाए रखने तथा पोलीथीन के नुकसान भी अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से बता रहे हैं। 
मालव लोक कला केन्द्र की सचिव कृष्णा वर्मा के अनुसार महात्मा गांधीजी की 150वीं जयंती के अवसर पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे हैं। 2 अक्टूबर 2019 से गांधी यात्रा भोपाल से प्रारंभ की गई है जो 2 अक्टूबर 20 तक चलेगी। गांधी यात्रा के अंतर्गत ही आगर मालवा में उज्जैन के मालव लोक कला केन्द्र के कलाकारों द्वारा गांधीजी के विचारों एवं संदेशों का प्रस्तुतीकरण हेमराज तिवारी के नेतृत्व में किया जा रहा है। जिसमें स्वच्छता बनाए रखने तथा पोलीथीन उपयोग ना करने की जानकारी दी जा रही है। उज्जैन की कलाकार कृष्णा वर्मा के साथ ही हीरामणी, बाबू भाटी, विष्णु, सुनील, पप्पू, मांगीलाल आदि इसमें हिस्सा ले रहे हैं। 

Leave a reply