अब 500 का ईंधन भराने पर 50 रूपये वापस पहुंचेंगे ग्राहक की जेब में
इंडियन ऑयल ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की 10 प्रतिशत कैश बैक स्कीम
उज्जैन। इंडियन ऑयल ने अपने ग्राहकों के लिए 10 प्रतिशत कैश बैक स्कीम की लांचिंग मंगलवार शाम को देवास रोड़ स्थित लंगर पेट्रोल पंप पर की। इस स्कीम के तहत 1 दिसंबर से 15 जनवरी 2020 तक 5 बार पेट्रोल, डीजल, गैस भरवाने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत कैश बैक मिलेगा, यानि अब 500 का ईंधन भरवाने पर 50 रूपये वापस ग्राहक की जेब में होंगे।
स्कीम का शुभारंभ इण्डियन ऑयल के इंदौर मंडल कार्यालय के उपमहाप्रबंधक रिटेल सेल्स अभिषेक भटनागर द्वारा लंगर पेट्रोल पंप से किया गया। समारोह में मुख्य प्रबंधक रिटेल सेल्स अशोक पटेल, वरिष्ठ प्रबंधक रविकांत राठौर, मनीष कुमार प्रबंधक उज्जैन सेल्स एरिया के साथ जिले से सभी डीलर उपस्थित रहे। मनीष कुमार ने बताया कि ग्राहक को हमें लेनदेन के दिन 9594925848 पर एक एसएमएस भेजना होगा। इसमें एपीपीआर कोड या ऑथ कोड (चार्ज स्लिप पर उपलब्ध) और राशि होना चाहिये। क्रेडिट, डेबिट कार्ड से भुगतान करने वाले ग्राहकों को सभी वैध एसएमएस पर 10 प्रतिशत कैशबैक (प्रत्येक लेनदेन के लिए 50 रूपये तक) दिया जाएगा। एक मोबाइल नंबर से इस अभियान की अवधि में ग्राहक अधिकतम 5 बार कैश बेक ले सकता है। इसके अतिरिक्त 25 वैध प्रविष्टियों को दैनिक आधार पर एक लकी ड्रा प्रक्रिया के माध्यम से चुना जाएगा और उन्हें 10,000 रूपये के बोनस अंक प्रदान किए जाएंगे। सभी पात्र ग्राहकों को एक्सट्रा रिवार्ड के माध्यम से कैश-बैक राशि प्राप्त होगी। भाग लेने वाले जो ग्राहक मौजूदा एक्सट्रा रिवार्ड सदस्य नहीं हैं, उन्हें एक एसएमएस लिंक भेजा जाएगा जिसमें उन्हें विवरण भरने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। नए नामांकित ग्राहकों को साइनअप बोनस के रूप में 20 रूपये रुपये मिलेंगे जो नामांकन के एक ही दिन में कैश-बैक के अतिरिक्त हैं।