उज्जैन में होगा दो दिवसीय द क्लॉसेट अफेयर का आयोजन
उज्जैन। देशभर के विभिन्न राज्यों में अपनी संस्कृति और हूनर के दम पर अपना स्थान बनाने वाली महिलाओं के लिए उज्जैन में दो दिवसीय द क्लॉसेट अफेयर का आयोजन होने जा रहा है। 20 एवं 21 दिसंबर को होने वाले इस फैशन एंड लाईफ स्टाईल एग्जीबिशन में महिलाएं अपने टेलेंट का उच्च प्रदर्शन प्रदर्शनी के माध्यम से करेंगी। महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए यह एग्जीबिशन व्यवसायिक दृष्टि से भी महिलाओं को आगे लेकर आएगा।
संयोजक मंजू सूर्या एवं प्रीति सूर्या के अनुसार आगर रोड़ स्थित सूर्या रिसॉर्ट में होने वाले इस दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ 20 दिसंबर को समाजसेवी डॉ. सतविंदर कौर सलूजा के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस एग्जीबिशन में जयपुर, हैदराबाद, दिल्ली, भोपाल, इंदौर सहित देश के विभिन्न शहरों से महिलाएं शामिल होंगी तथा अपने शहर की संस्कृति एवं कला का प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शन करेंगी। दो दिनों तक प्रदर्शनी सुबह 10 से रात 8 बजे तक आमजनों के लिए खुली रहेगी, जिसमें प्रवेश निःशुल्क होगा साथ ही यहां फूड स्टॉल, लक्की ड्रा, लक्की गिफ्ट वाउचर, वंडर शेफ तंबोला मुख्य आकर्षण होंगे।