top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री यक्षेन्द्र मणिभद्र सिध्दवड़ धाम पर अब साईटिका के साथ मिलेगी माईग्रेन की दवा भी

श्री यक्षेन्द्र मणिभद्र सिध्दवड़ धाम पर अब साईटिका के साथ मिलेगी माईग्रेन की दवा भी


 

उज्जैन। श्री यक्षेन्द्र मणिभद्र सिध्दवड़ धाम भैरूगढ़ कल 12 दिसंबर गुरूवार को पूर्णिमा के अवसर पर आरती, हवन का आयोजन होगा साथ ही श्रध्दालुओं को माईग्रेन और साईटिका की दवाई निःशुल्क प्रदान की जाएगी। 

श्री यक्षेन्द्र मणिभद्र सिध्दवड़ धाम ट्रस्ट द्वारा पिछले 15 माह से साईटिका की दवा का वितरण किया जा रहा है, जिससे कई व्यक्तियों को लाभ हो रहा है। ट्रस्ट के संतोषकुमार छाजेड़ के अनुसार मंदिर में आने वाले भक्तों को साईटिका के साथ माइग्रेन (आधा सी.सी.) की दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी जिसकी शुरूआत कल दोपहर पूर्व मंत्री बाबूलाल जैन के आतिथ्य में होगा। 

Leave a reply