जरूरतमंदों के लिये छत्रीचौक पर शुरू हुई नेकी की दीवार
पहले दिन ठंड से बचाने के लिए कंबल, जरकिन, स्वेटर वितरित किये
उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मंगलवार को छत्रीचौक में पुलिस चौकी के पास जरूरतमंदों के लिए नेकी की दीवार की शुरुआत की गई। प्रथम दिन जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए कंबल, जरकिन, स्वेटर और अन्य कपड़ों का वितरण किया गया।
नेकी की दीवार का शुभारंभ समाजसेवी शाकिर शेख ने किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश हज पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन, युवा तुर्क चंद्रभान सिंह, सैयद मोहम्मद नूर फलक, अधिवक्ता हरदयाल ठाकुर, हाजी फजल बैग, मुजफ्फर नागौरी, डॉ मोहसिन खान, आशिक हुसैन, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, पार्षद रहीम लाला, संस्था अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल उस्मानी, मोहम्मद ताहिर, शाकिर शाह, अब्दुल रहमान, संजय जोगी, मंसूर खान मौजूद रहे। समाजसेवी मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने बताया कि शहर में और विभिन्न जगहों पर भी जल्द ही नेकी की दीवार शुरू की जाएगी। उस्मानी ने विभिन्न सामाजिक संगठनों से भी अपील की कि वे भी अपने-अपने क्षेत्रों में नेकी की दीवार शुरू करें ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके। उपरोक्त जानकारी सचिव पंकज जायसवाल ने दी।