दादी रानी सती दादी का हुआ मंगल पाठ
उज्जैन। रानी सती दादी भक्त मंडल द्वारा दादी रानी सती दादी के मंगल पाठ का आयोजन श्री नामदेव वैष्णव छीपा समाज धर्मशाला कलालसेरी में किया गया।
भक्त मंडल की स्नेहलता अग्रवाल के संयोजन में हुए मंगल पाठ में मां जगदंबा की सौभाग्य प्राप्ति के लिए सभी सदस्यों ने मिलकर आराधना की। खूब जोर शोर से मां का आह्वान किया गया और जन्म चरित्र और नारायणी चरित्र का पाठ किया गया। संस्था की सरोज अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, हेमलता गुप्ता, अनीता गोयल, मधु मित्तल, मंजू गोयल, सरला अग्रवाल, मधु मित्तल, ओम अग्रवाल, चंदा मित्तल, पूनम खेमानी, चंदा अग्रवाल, लता हरभजनका, संतोष कसेरा, विमल गर्ग आदि ने मिलकर मां की आराधना की।