आयुष्यमान से अब तक हुए 900 ऑपरेशन, गंभीर बीमारियों के हुए निःशुल्क ऑपरेशन
उज्जैन। आयुष्यमान योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही हैं, ऐसे मरीज जो वर्षों से अपने शरीर में बीमारी लेकर परेशान होते हुए जी रहे थे उनके बड़े-बड़े ऑपरेशन भी निःशुल्क हो रहे हैं। गुरूनानक अस्पताल में डॉ. उमेश जेठवानी, दिव्या जेठवानी द्वारा ही अब तक करीब 900 से अधिक ऑपरेशन किये जा चुके हैं, जो पूर्णतः सफल रहे। हाल ही में बच्चे दानी में गठान, हर्निया तथा पथरी के सफल ऑपरेशन भी डॉ. जेठवानी द्वारा किये गये।
रेहाना कुरैशी पिता वारिस अली कुरैशी उम्र 37 वर्ष निवासी पचौर जिला राजगढ़ करीब 7-8 सालों से बच्चेदानी में गठान से परेशान थी। गुरूनानक अस्पताल में आयुष्यमान योजना के अंतर्गत डॉ. दिव्या जेठवानी ने दूरबीन पध्दति से ऑपरेशन किया तथा गठान निकालकर उन्हें वर्षों की परेशानी से छुटकारा दिलाया। वहीं लक्ष्मणसिंह पिता नारायणसिंह उम्र 35 वर्ष निवासी करोहन आंत में पित्त की पथरी से करीब 6 साल से पीड़ित था। कई जगह दिखाया, सभी जगह ऑपरेशन की सलाह दी। सक्षम नहीं हो पाने के कारण लाज में परेशानी आ रही थी, अब भारत आयुष्यमान योजना के अंतर्गत दूरबीन पध्दति से निःशुल्क ऑपरेशन हुआ। आज सामान्य जीवन जी रहा है। इसी प्रकार मुन्नी पांडे पति रामलाल उम्र 47 वर्ष निवासी गरीब निवास बस्ती तिलकेश्वर तथा कमल गौड़ पिता बसंत गौड़ उम्र 37 वर्ष निवासी कृष्ण भवन अंकपात मार्ग पिछले करीब 2 वर्षों से हर्निया की बीमारी से पीड़ित थे। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हो पाने से आयुष्यमान योजना के अंतर्गत दूरबीन पध्दति से डॉ. उमेश जेठवानी ने ऑपरेशन किया। अब दोनों स्वस्थ है और सामान्य जीवन जी रहे हैं।