top header advertisement
Home - उज्जैन << रिलीज हुआ फिल्म रन जिंदगी रन का रोमांटिक गाना

रिलीज हुआ फिल्म रन जिंदगी रन का रोमांटिक गाना



उज्जैन। उज्जैन, इंदौर सहित मध्यप्रदेश के कलाकारों को लेकर बनाई गई फिल्म रन जिंदगी रन का रोमांटिक गाना उज्जैन में रिलीज हुआ। यूथ को ध्यान में रखकर बनाए गए इस गीत को देखने के लिए युवाओं में जबरदस्त उत्साह था। युवाओं की दीवानगी का ये आलम था कि हॉल पूरी तरह से भरा था। इस अवसर पर रन जिंदगी रन की पूरी स्टार कॉस्ट मौजूद रही। 
शिक्षण संस्थान के आलोक वशिष्ठ के मुख्य आतिथ्य में छात्र-छात्राओं से खचाखच भरे हॉल में जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म रन जिंदगी रन का रोमांटिक गाना रिलीज हुआ। उज्जैन, इंदौर सहित मध्यप्रदेश के कलाकारों को लेकर बनाई गई यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के गीतकार, लेखक, निर्देशक दिनेश परिहार हैं। डीओपी नितेश श्रीवास्तव और संगीत हरीश दर्शन शर्मा का है। फिल्म के मुख्य कलाकार लोकेश गोरकर, विकास माहेश्वरी, मोनिका जैन, ट्विंकल सैनी, नायशा चौधरी, निधी श्रीवास्तव, नितेश श्रीवास्तव आदि हैं। रिलीज गाने को यू ट्यूब पर भी देख सकते हैं। 

Leave a reply