मोदी के फोटो को सोनिया के साथ एडिट कर जोड़ा, भाजपाईयों में आक्रोश
माधवनगर थाने का घेराव कर कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग
उज्जैन। कांग्रेस नेता दीपक मेहरे द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सोनिया गांधी के साथ फोटो एडिट कर डालने के विरोध में सोमवार को भाजपाईयों ने माधवनगर थाने का घेराव किया। भाजपाईयों ने इस कृत्य को प्रधानमंत्री मोदी की छबि खराब करने वाला बताते हुए मेहरे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
भाजपा नेता दीपक बेलानी के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए फेसबुक पर गलत चित्र बनाकर उनकी छबि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। दीपक मेहरे द्वारा किये गये इस कृत्य को जब आमजन ने देखा तो इससे आक्रोश व्याप्त हुआ। माधवनगर थाने पर पहुंचे माधवनगर मण्डल के अध्यक्ष पर्वतसिंह जाट, केशव नगर मंडल के अध्यक्ष राजकुमार बंसीवाल, महाराजवाड़ा मंडल के अध्यक्ष विजय चौधरी, सुरेंद्र मेहर, जितेंद्र कुँवाल, सुरेंद्र यादव, घनश्याम राठौर, दीपक बेलानी, जीतेंद्र शेरे, लखन जागीरदार, लोकेश सिसौदिया, दुलीचंद प्रजापत सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को आवेदन दिया और कांग्रेसी नेता मेहरे के खिलाफ कानून के तहत उचित कार्रवाई करने की मांग की।