top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्र विभूति जटायु सम्मान से सम्मानित होंगी आगरा की नाजिया

राष्ट्र विभूति जटायु सम्मान से सम्मानित होंगी आगरा की नाजिया


 

श्रीश्री मौनी बाबा महाराज के 110वें श्रध्दापर्व के अंतर्गत 14 दिसंबर को करेंगे सम्मानित

उज्जैन। श्री मौनतीर्थ पीठ का राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार ‘राष्ट्र विभूति जटायु सम्मान’ इस वर्ष आगरा उत्तरप्रदेश की नाजिया को दिया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 14 दिसंबर को संत श्री सुमन भाई एवं डॉ अर्चना सुमन द्वारा प्रदान किया जाएगा सम्मान के साथ 21000 की नगद राशि, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं शाल, श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। 

जनसंपर्क अधिकारी दीपक राजवानी के अनुसार प्रतिवर्ष मौनतीर्थ सेवार्थ फाउंडेशन द्वारा यह पुरस्कार ऐसी विभूतियों को दिया जाता है जिन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं व्यभिचार के खिलाफ आंदोलन या संघर्ष किया हो। समिति ने वर्ष 2019 के श्री मौनतीर्थ पीठ के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार राष्ट्र विभूति जटायु सम्मान के लिए इस बार आगरा निवासी नाजिया का चयन किया है। नाजिया आगरा की एक साहसी युवती है जिसने पढ़ाई के साथ-साथ समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, व्यभिचार, नशाखोरी, जुआखोरी आदि अनेक विद्रुपताओं के खिलाफ अकेले ही लोहा लिया। इसके लिए उन्हें कई बार अपनी जान भी जोखिम में डालनी पड़ी। कुकृत्यों में लिप्त दरिंदों ने उन्हें व उनके परिवार को कई प्रकार से प्रताड़ित भी किया। लेकिन नाजिया ने इसके बावजूद हार नहीं मानी और अपने कर्तव्य पथ पर अडिग रही। इसी दिशा में उल्लेखनीय कार्य करते हुए समाज को एक नई दिशा प्रदान की। नाजिया आज भी समाजसेवा के कार्य में तत्पर हैं। हर वर्ग के व्यक्ति की वह यथासंभव मदद करने को तैयार रहती हैं। इनके इस साहसिक जज्बे को सलाम करते हुए देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, मुख्यमंत्री आदि ने अनेकों सम्मान से इन्हें सम्मानित किया है। 12 से 14 दिसंबर को होने वाले ब्रह्मलीन श्रीश्री मौनी बाबा महाराज के 110वें श्रध्दापर्व के अंतर्गत नाजिया को 14 दिसंबर को यह सम्मान श्री मौनतीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर संतश्री डॉ. सुमनभाई द्वारा प्रदान किया जाएगा। 

Leave a reply