केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत एवं प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने ओलम्पिक साइज स्वीमिंग एवं किड्स पूल का लोकार्पण किया
उज्जैन | केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत एवं प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग मंत्री तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने रविवार को उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा निर्मित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स फेज-1 के ओलम्पिक साइज स्वीमिंग पूल एवं किड्स पूल का तथा शी-लाउंज का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उज्जैन-आलोट सांसद श्री अनिल फिरोजिया, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, उज्जैन उत्तर विधायक श्री पारस जैन, तराना विधायक श्री महेश परमार, उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ.मोहन यादव, घट्टिया के विधायक श्री रामलाल मालवीय, महिदपुर विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, नेता प्रतिपक्ष श्री राजेन्द्र वशिष्ठ, प्रभारी लोक निर्माण समिति श्री सत्यनारायण चौहान, पूर्व विधायक श्री बटुकशंकर जोशी, श्री अशोक प्रजापत, पार्षद श्री आजाद यादव, श्री बुद्धीप्रकाश सोनी, जनप्रतिनिधि सर्वश्री महेश सोनी, कमल पटेल, राजेन्द्र भारती, जगदीश अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिकारीगण मौजूद थे। स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री जैन ने सभी जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत, प्रभारी मंत्री श्री वर्मा एवं महापौर तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वीमिंग पूल पर तैराकों से भेंट कर स्वीमिंग पूल का अवलोकन किया।
प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने स्वीमिंग पूल के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वीमिंग पूल के उद्घाटन से स्वीमिंग को बढ़ावा मिलेगा। तैराकी के क्षेत्र में भी खिलाड़ी सामने आयेंगे। उन्होंने कहा कि यह समय कुछ कहने का नहीं अपितु बहुत कुछ करने का है। श्री वर्मा ने कहा कि वे जब भी खिलाड़ियों की दुर्दशा देखते हैं, तो उन्हें बहुत दु:ख पहुंचता है। राज्य सरकार हो या केन्द्र सरकार सभी खिलाड़ियों से आशा रखते हैं कि वे ओलम्पिक में जाकर देश के लिये स्वर्ण पदक लायेंगे, किन्तु खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। एक कमरे में 15 से 16 खिलाड़ी रहते हैं। हम उन्हें समय रहते खेल सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाते हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमें स्वीमिंग पूल या खेल स्टेडियम बनाने की बजाय खिलाड़ियों को राशि उपलब्ध कराने को बढ़ावा देना चाहिये। माता-पिता भी बहुत उम्मीद से बच्चों को खेल की गतिविधियों में शामिल होने के लिये भेजते हैं। उन्होंने कहा कि गत माह उन्होंने स्वयं एक कमरे में 15 से 16 खिलाड़ियों को रहते देखा था। उन्होंने तत्काल उन सभी को सुविधायुक्त जगह पर शिफ्ट कराया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि उज्जैन जिले में 300 करोड़ की योजना पर कार्य करना प्रारम्भ हो चुका है। इसके अलावा 160 करोड़ की ओंकारेश्वर परियोजना भी राज्य सरकार लेकर आई है। इससे प्रदेश के दोनों ज्योतिर्लिंग के विकास का रास्ता खुल जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एवं प्रदेश के मुखिया प्रदेश को सुरक्षित प्रदेश बनाना चाहते हैं, इसलिये गत दिवस माफियाओं पर कार्यवाही की गई। प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि हम अपने प्रदेश को आगे बढ़ायें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि दूसरे प्रदेश से आने वाले खिलाड़ी जब उज्जैन आयें और जब वे अपने प्रदेश में लौटें तो यहां से सुखद स्मृति लेकर लौटें।
लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत ने ऐतिहासिक स्वीमिंग पूल की सौगात मिलने पर उज्जैनवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि यह जिले के लिये बहुत बड़ी सौगात है। श्री गेहलोत ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से भारत में खेल की विभिन्न गतिविधियों में बढ़ौत्री हुई है और खेलों में स्थिति सुधरी है। भारत को विभिन्न खेलों में पदक मिल रहे हैं। अब हर राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार ने खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिये अनेक खेल योजनाएं बनाई हैं, जिसका लाभ मिल रहा है। फीट इंडिया एवं खेलो इंडिया योजना बनाई गई है। हर स्कूल में खेल शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। खेलों के लिये आऊटडोर गेम को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। पिछले वर्षों में खेल का बजट 1100 करोड़ था, जिसे बढ़ाकर 2200 करोड़ किया गया है। विगत पांच वर्षों में खेल गतिविधियों के लिये बजट में वृद्धि की गई है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि खेल को बढ़ावा देने के लिये जो योजनाएं बनाई गई हैं, उसका लाभ राज्य एवं देश के खिलाड़ियों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि उज्जैन जिला मल्लखंब के क्षेत्र में आगे है। अब जिला तैराकी में भी आगे बढ़ेगा। उन्होंन आशा व्यक्त की कि उज्जैन जिले के खिलाड़ी तैराकी में भी पदक लायेंगे। श्री गेहलोत ने कहा कि खेल गतिविधियों से देश का एवं व्यक्ति के स्वास्थ्य का बेहतर विकास होता है। उन्होंने कहा कि राज्य सभा सांसद के रूप में वे खेल मैदान के लिये प्रस्ताव भिजवाने पर केन्द्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता देंगे।
महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने स्वीमिंग पूल के निर्माण के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि स्वीमिंग पूल का निर्माण जिलेवासियों की, खिलाड़ियों की एवं स्वयंसेवी संगठनों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है। उन्होंने प्रभारी मंत्री श्री वर्मा से आग्रह किया कि स्वीमिंग पूल का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटलबिहारी वाजपेयी के नाम से करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें।