“आने वाले सालों में प्रदेश की तस्वीर बदलते हुए देखना चाहते हैं
एक स्वस्थ, सुन्दर और सुरक्षित प्रदेश बनायेंगे” -प्रभारी मंत्री श्री वर्मा, बड़नगर के ग्राम लोहाना में ‘आपकी सरकार, आपके द्वार’, कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री वर्मा
उज्जैन | गत दिवस बड़नगर के ग्राम लोहाना में मध्य प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ‘आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री वर्मा द्वारा 143 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन, लोकार्पण और मुआवजा राशि स्वीकृत की गई। अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन और कन्याओं का पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया।
प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि ‘आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के पीछे मंशा यही है कि वह सरकार जो जनता के द्वारा चुनी गई है, उसके प्रतिनिधि और अधिकारीगण जनता के बीच जाकर जनता की समस्याओं का निराकरण करें। आज लोहाना में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा शिविर लगाकर आमजन की समस्याओं को हल किया गया है। जिन समस्याओं का हल तत्काल नहीं हो पाया है, उनका शीघ्र निराकरण जिला मुख्यालय अथवा भोपाल स्तर से करने का प्रयास किया जायेगा।
मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि पहली बार किसी जिले की तहसील में इतनी बड़ी लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन और शुभारम्भ किया गया है। इससे पहले किसी जिले में ऐसा नहीं हुआ। हम आने वाले सालों में प्रदेश की तस्वीर बदलती हुई देखना चाहते हैं। सरकार प्रदेश का एक ऐसा चित्र बनाना चाहती है, जो मनमोहक और लुभावना हो। हम एक स्वस्थ, सुन्दर और सुरक्षित प्रदेश मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के नेतृत्व में बनायेंगे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ मैनेजमेंट गुरू हैं। वे समाज के हर वर्ग की चिन्ता करते हैं और उन्हें साथ में लेकर चलते हैं। अब तक 21 लाख किसानों का कर्ज माफ हो चुका है और साढ़े 12 लाख किसानों की सूची पुन: बनाई गई है, जिनका दो लाख रुपये तक का कर्जा माफ किया जायेगा।
बड़नगर विधायक श्री मुरली मोरवाल ने इस अवसर पर कहा कि पिछले एक साल में बड़नगर तहसील में विकास के बहुत कार्य हुए हैं। आज 143 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों के भूमि पूजन और लोकार्पण के लिये मैं प्रभारी मंत्री श्री वर्मा का आभार व्यक्त करता हूं। आज ग्राम लोहाना में जनता की विभिन्न समस्याओं का निराकरण अधिकारियों द्वारा शिविर लगाकर किया गया। यहां विभिन्न गावों को जोड़ने वाले मार्गों का निर्माण भूमि पूजन के तुरन्त बाद प्रारम्भ कर दिया जायेगा। बड़नगर से लोहाना तक पहुंच मार्ग को दुरूस्त किया जायेगा। बड़नगर में अस्पताल और पंचायत भवन का निर्माण भी शीघ्र अतिशीघ्र प्रारम्भ होगा। बड़नगर में 12 गौशालाएं भी शीघ्र ही बनाई जायेंगी। इसके अलावा विभिन्न शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत 80 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि बड़नगर में हितग्राहियों के मध्य वितरित की जायेगी।
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने कहा कि आज ग्राम लोहाना में लगाये गये आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम शिविर के अन्तर्गत 123 आवेदन विभिन्न विभागों के अन्तर्गत प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 55 आवेदनों का तत्काल निराकरण जिला प्रशासन द्वारा किया जा चुका है। शेष आवेदनों का भी यथासंभव निराकरण किया जायेगा। हमारा प्रयास यही है कि अधिक से अधिक प्रकरणों का निपटारा किया जा सके, ताकि हितग्राहियों को अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। सोयाबीन की फसल में हुए नुकसान की राहत राशि भी शीघ्र-अतिशीघ्र किसानों के खातों में आना प्रारम्भ हो जायेगी। कलेक्टर ने आमजन से अपील की कि ऐसे कार्यक्रमों और शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें और आपकी समस्याओं से प्रशासन को अवगत करायें।
कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा एवं अन्य अतिथियों द्वारा कुछ हितग्राही कलाबाई-दिलीपसिंह अकोलिया, चंचल सागर पति कन्हैयालाल व सत्यनारायण पिता पूनाजी को विभिन्न योजनाओं के तहत प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इस दौरान तराना विधायक श्री महेश परमार, घट्टिया के विधायक श्री रामलाल मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, सीईओ जिला पंचायत श्री नीलेश पारिख और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।