बड़नगर के ग्राम लोहाना में लिखी जायेगी विकास की नई इबारत
पहली बार किसी तहसील में 143 करोड़ से अधिक रुपये के विकास कार्य होंगे
उज्जैन | बड़नगर तहसील के ग्राम लोहाना में आने वाले कुछ दिनों में विकास की नई इबारत लिखी जायेगी। ऐसा पहली बार होगा, जब किसी जिले की तहसील में 143 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विकास कार्यों को अंजाम दिया जायेगा। इससे न सिर्फ तहसील और उसके विभिन्न गांवों की सूरत बदलेगी, बल्कि जिले और प्रदेश की विकास गाथा में एक नया अध्याय भी जुड़ेगा।
उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा द्वारा गत दिवस बड़नगर तहसील के लोहाना गांव में 143 करोड़ 42 लाख 21 हजार रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया गया। उल्लेखनीय है कि इन कार्यों में बड़नगर से लोहाना सड़क मार्ग, केसूर मार्ग, मड़ावद मार्ग, स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत भवन, गौशाला निर्माण का भूमि पूजन किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि भूमि पूजन के तुरन्त बाद निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिये जायेंगे।
गौरतलब है कि ग्राम लोहाना में काफी दिनों से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाये जाने की दरकार थी। शासन द्वारा शीघ्र ही यहां एक करोड़ 31 लाख 96 हजार रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया जायेगा। स्वास्थ्य केन्द्र बन जाने के बाद ग्राम लोहाना तथा आसपास के निवासियों को उपचार के लिये अधिक दूर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही विभिन्न सड़क मार्गों के निर्माण से रहवासियों को आवागमन में होने वाली समस्याएं दूर होंगी।