top header advertisement
Home - उज्जैन << इंडो-पाक वार में शामिल सैनिक सैन्य दस्तावेज 12 दिसम्बर तक प्रस्तुत करें

इंडो-पाक वार में शामिल सैनिक सैन्य दस्तावेज 12 दिसम्बर तक प्रस्तुत करें


 

उज्जैन |  जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन श्री मनोज गर्ग ने उज्जैन, शाजापुर, आगर एवं राजगढ़ ब्यावरा जिलों के पूर्व सैनिकों/विधवाओं को सूचित कर कहा है कि वर्ष 1971 इंडो-पाक वार में जो सैनिक शामिल थे, वे 12 दिसम्बर 2019 के पूर्व अपने सैन्य दस्तावेज के साथ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कोठी पैलेस उज्जैन के समीप उपस्थित हों या कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0734-2511355 पर सूचित करें।

Leave a reply