top header advertisement
Home - उज्जैन << जनवरी में होगा सतरंगी फेयर 2020, 10 प्रदेशों की बहनें होंगी शामिल

जनवरी में होगा सतरंगी फेयर 2020, 10 प्रदेशों की बहनें होंगी शामिल


 

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच की पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का भी होगा आयोजन-तैयारियां प्रारंभ

उज्जैन। मारवाड़ी महिला सम्मेलन, समिति एवं समाज कल्याण समिति का सतरंगी फेयर 2020 जनवरी माह की 4 एवं 5 तारीख को होना है जिसकी तैयारियां प्रारंभ हो गई है। सतरंगी फेयर के साथ ही अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच की पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी इन दो दिनों में होगी जिसमें नेपाल, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटका, आंध्र प्रदेश सहित संपूर्ण राष्ट्र से बहनें शामिल होंगी। 

दो दिवसीय अधिवेशन की तैयारियों के संबंध में रविवार को सम्मेलन पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी को दायित्व सौंपे तथा कार्य भी प्रारंभ हुआ। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरबाला कासलीवाल, प्रांतीय अध्यक्ष ज्योति चंडालिया, अर्चना पण्ड्या, ममता काबरा, उर्मिला वर्मा, गायत्री काला, डिम्पल रावत, ज्योतसना नामदेव, विजय लक्ष्मी गुप्ता, पिंकी नीमा आदि विशेष रूप से मौजूद रहीं। ज्योति चंडालिया के अनुसार नारी शक्ति द्वारा संचालित इस संस्था द्वारा समाज में नारी जागरूकता, शिक्षा-संस्कार व संस्कृति, सेमिनार, अपंग आश्रम, परिवार परामर्श, नेत्रदान, स्वास्थ्य शिविर, ब्लड डोनेशन, कुटीर उद्योग, औद्योगिक मेला आदि के द्वारा समाज में जागरूकता के प्रति सजग है। सशक्त मारवाड़ी समाज में कार्यरत है। 

डांस, ड्राईंग के साथ हाउजी भी

ज्योति चंडालिया ने बताया कि सतरंगी फेयर मेंं मनोरंजक आयोजन भी होंगे जिसके तहत 4 जनवरी 2020 को बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता तथा 5 जनवरी को पर्यावरण विषय पर ड्राईंग प्रतियोगिता तथा बम्पर हाउजी का आयोजन शर्मा परिसर में होगा। 

Leave a reply