उज्जैन के पत्रकारों का हुआ मनावर में सम्मान
भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अलंकरण सम्मान समारोह में मिला सम्मान
उज्जैन। उज्जैन के एक दर्जन पत्रकारों का धार जिले के मनावर में आयोजित भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अलंकरण समारोह में सम्मान किया गया।
धार जिले के मनावर में आयोजित भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय पत्रकार अलंकरण समारोह में गृह मंत्री बाला बच्चन, संस्क्रति मंत्री विजयलक्ष्मी साधो, विधायक हीरालाल अलावा और वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल, सनसनी फेम श्रीवर्धन त्रिवेदी, जय श्रीवास्तव, प्रकाश हिंदुस्तानी, सुशील तिवारी, सुदेश तिवारी, क्रान्तिदीप चतुर्वेदी, पुष्पेंद्र वैध, एआईजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन के द्वारा पत्रकार उमेश चौहान, जय कौशल, मोहन बैरागी, आशीष जैन, किशोर दग्धी, निर्मल सोलंकी, अनिल बैरागी महिदपुर, राशिद खान नागदा, अमर शंकर जोशी, सुनील परमार, सुनील बामनिया आदि को गोल्ड मेडल, शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में देशभर के 15 प्रदेशों के दो हजार से अधिक पत्रकार शामिल हुए। जानकारी एआईजे के उज्जैन जिलाध्यक्ष उमेश चौहान ने दी।