श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति की दुकानों में की गई किराया वृध्दि का विरोध
प्रभारी मंत्री को किरायेदारों ने सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा प्रभारी द्वारा प्रताड़ित किये जाने की भी की शिकायत
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की दुकानों में की गई किराया वृध्दि के विरोध में दुकानदारों ने प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा को ज्ञापन सौंपा तथा उसे कम किये जाने की मांग की साथ ही प्रभारी मंत्री से कहा कि आये दिन सुरक्षा प्रभारी द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जाता है इस प्रताड़ना से भी उन्हें मुक्ति दिलाई जाए।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा निर्मित दुकानों के किरायेदारों ने प्रभारी मंत्री से कहा कि वर्तमान किराया 1 हजार रूपये प्रतिमाह है, सभी का एक समान सा व्यवसाय है, इस किराये में यथोचित वृध्दि करने को हम तैयार है। लेकिन प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने आदेश जारी किया है जिसमें सभी किरायेदारों का किराया भिन्न-भिन्न अंकित किया गया है जिसका किराया निर्धारण का क्या पैमाना है, यह ज्ञात नहीं। जिसके कारण किरायेदारों में असंतोष व्याप्त है। यह किराया 10 अक्टूबर 2019 से प्रभावी हो चुका है और किरायेदारों को जानकारी तक नहीं। किरायेदार शशि बाई, आशा बाई, दरियाओ बाई, संपत बाई, प्रेम बाई, ऋषभ बाबू यादव, मानसिंह, संजय जोशी, निलोहित यादव आदि ने प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया कि हर कहीं मंदी चल रही है, व्यवसाय पूरी तरह से लड़खड़ा गया है तथा हम किरायेदारों में अजा वर्ग के लोग विधवा महिलाएं एवं समाज के कमजोर तबके के लोग भी है इन सभी का ध्यान रखते हुए किराये में की गई वृध्दि को वापस लिया जाए।