मांसपेशियों के महायुध्द में मेयर ट्राफी का ताज महाराष्ट्र के महेश को
उज्जैन। देशभक्ति के तरानों पर ठिठुरती ठंड में दूधिया रोशनी से नहाये मंच पर मेयर ट्राफी पर कब्जा जमाने के लिए मांसपेशियों का महायुध्द हुआ। हजारो खेलप्रेमियों की साक्षी में मेयर ट्राफी का ताज मुंबई, महाराष्ट्र के महेश जाधव ने वरण किया। भोपाल मध्यप्रदेश के बॉडी बिल्डर बेस्ट मस्क्यूलर बॉडी के खिताब पर कब्जा जमाने में सफल रहे। नागपुर के सुशांत राजनकर मोस्ट इम्प्रूव्हड बॉडी बिल्डर के अलंकरण से नवाजे गये। संगीत की धुन पर मांसपेशियों का अद्भुत प्रदर्शन ओरंगाबाद के अभिषेक खेड़क ने किया और स्व. जगदीशकुमार नारंग स्मृति में दिया जाने वाला बेस्ट पोजर का खिताब होसिल किया।
नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा कार्तिक मेला के अवसर पर पूर्व उपमहापौर स्व. प्रेमनारायण यादव की स्मृति में 3 लाख 33 हजार केश प्राईज मेयर ट्राफी वेस्टर्न इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन किया गया। इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन मुंबई के विशेष मार्गदर्शन में राज्य शरीर सौष्ठव संघ म.प्र. के तत्वावधान में गोवा, मुंबई, विदर्भ, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्यप्रदेश के 275 से भी अधिक शरीर साधकों ने मध्यरात्रि तक कड़कड़ाती शीतलहर में मांसपेशियों की खेल दावत प्रदान कर रोमांचित किया।
मेयर ट्राफी का शुभारंभ महापौर मीना जोनवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन, निगम सभापति सोनू गेहलोत, विधायक महेश परमार, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमल पटेल, रवि भदौरिया, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष विक्रमसिंह जाट ने बजरंगबली के चित्र पर पूजन अर्चन कर दीप प्रज्जवलन किया। अतिथि स्वागत स्पर्धा संरक्षक राधेश्याम वर्मा, संयोजक संतोष यादव, सहसंयोजक वीनू कुशवाह, मुजफ्फर हुसैन, जफर सिद्दीकी, विकास मालवीय, इंजी. गजेन्द्र मेहता ने किया। चैम्पियनशिप के निर्णायक खुशाली वर्डीकर गोवा, राजेन्द्र चव्हाण मुंबई, सुनील रोगड़े पूना, बी राजशेखर राव रायपुर, शरद मारू नागपुर, डॉ. मुमताज खान भोपाल, मनोज गायकवाड़ अहमदनगर, अरविंदसिंह भिलाई थे। तकनीकी सहायक राजेश भारती, कुलदीप त्रिवेदी थे। देशभक्ति पूर्ण संचालन स्वामी मुस्कुराके शैलेन्द्र व्यास ने किया।
विभिन्न वर्गों के पुरस्कार वितरण समारोह के अतिथि लोकसभा सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय, विधायक डॉ. मोहन यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, अपर आयुक्त मनोज पाठ, योगेन्द्र पटेल, संजेश जैन, भविष्य खोबरागड़े, इकबालसिंह गांधी ने किया।
मेयर ट्राफी के 10 वजन विभाग में उज्जैन मध्यप्रदेश के बॉडी बिल्डर प्रथम पांच में स्थान बनाने में सफल रहे। मेयर मीना जोनवाल द्वारा राष्ट्रीय बैंच प्रेस स्पर्धा में स्ट्रांग वूमेन का खिताब प्राप्त करने वाली गायत्री तोमर एवं राज्यवर्धनसिंह का विशिष्ट खेल अभिनंदन किया गया।
मेयर ट्राफी पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर्स एंड फिजिक फिटनेस फेडरेशन के इंटरनेशनल महासचिव चेतन पठारे, इंडियन बॉडी बिल्डर्स के लीगल एडवाइजर विक्रम रोटरे, स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव, महासचिव अतीन तिवारी थे। आभार स्पर्धा संयोजक राधेश्याम वर्मा ने माना।
यह रहे परिणाम
स्पर्धा में 55 किलोग्राम समूह में संदीप तारणे महाराष्ट्र प्रथम, मोहसिन शेख महाराष्ट्र द्वितीय, जुगल शिवाले महाराष्ट्र तृतीय, हैदर अली मध्यप्रदेश चतुर्थ, भगवानसिंह परमार मध्यप्रदेश पंचम रहे। 60 किलोग्राम वर्ग समूह में कल्पेश सौंदलकर महाराष्ट्र प्रथम, गणेश काले महाराष्ट्र द्वितीय, गुलाम मुस्तफा छत्तीसगढ़ तृतीय, संदीप ठाकुर विदर्भ चतुर्थ, हरिश ठाकुर मध्यप्रदेश पंचम रहे। स्पर्धा में 65 किलोग्राम में दिनेश गोरेकर गोवा प्रथम, अजाज शैख महाराष्ट्र द्वितीय, मोहम्मद सौद मध्यप्रदेश तृतीय, जगजीत साहू मध्यप्रदेश चतुर्थ, राजपूत बलदेवसिंह गुजरात पंचम रहे। 70 किलोग्राम वर्ग समूह में अजयसिंह रावत मध्यप्रदेश प्रथम, आमिर सैफी विदर्भ द्वितीय, रोनी मुल्की महाराष्ट्र तृतीय, नरेन्द्र दिवान मध्यप्रदेश चतुर्थ, महेन्द्र पालीवाल पंचम रहे। 75 किलोग्राम समूह में नौशाद शेख महाराष्ट्र प्रथम, अभिषेक गायकवाड़ विदर्भ द्वितीय, मिथुन ठाकुर महाराष्ट्र तृतीय, अक्षय यादव मध्यप्रदेश चतुर्थ, अरशद नागोरी मध्यप्रदेश पंचम रहे। 80 किलोग्राम समूह में महेश जाधव महाराष्ट्र प्रथम, भास्कर कामले महाराष्ट्र द्वितीय, विकास वर्मा मध्यप्रदेश तृतीय, रविन्द्र वनजारी महाराष्ट्र चतुर्थ, वसीम खान पंचम रहे। 85 किलोग्राम समूह में सुशांत राजनकर महाराष्ट्र प्रथम, सचिन चोपाड़े महाराष्ट्र द्वितीय, पटेल उबैद महाराष्ट्र तृतीय, अरबाज खान चतुर्थ, सुरेन्द्र साहू मध्यप्रदेश पंचम स्थान पर रहे। 90 किलोग्राम समूह में शैलेन्द्र शुक्ला मध्यप्रदेश प्रथम, हाशिम अली मध्यप्रदेश द्वितीय, हरपाल राजपुत महाराष्ट्र तृतीय, आसिफ बैग मध्यप्रदेश चतुर्थ, मोहम्मद आमिर मध्यप्रदेश पंचम रहे। 100 किलोग्राम समूह में समीर खान मध्यप्रदेश प्रथम, जसबीर सिंह महाराष्ट्र द्वितीय, सय्यद मोहम्मद विदर्भ तृतीय, संतोष बंधाते विदर्भ चतुर्थ रहे। 100 किलोग्राम से अधिक वजन समूह में अल्ताफ खान मध्यप्रदेश प्रथम, आमिर खान मध्यप्रदेश द्वितीय स्थान पर रहे।