खाटू श्याम को लगा छप्पन भोग, हुई भजन संध्या
खाटू श्याम मंदिर में दो दिवसीय उत्सव में आज ज्योत के बाद होगी महाआरती
उज्जैन। क्षिप्रा तट स्थित सिध्द आश्रम में खाटू श्याम मंदिर में दो दिवसीय उत्सव की शुरूआत शनिवार से हुई। इस अवसर पर ५६ भोग लगाकर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।
कीर्तन की है रात, खाटू वाले बाबा तेरे दरबार में आऊंगा, बाबा तेरी अखियो में मुझको बसा लेना, बाबा के चरणों में , चलो खाटू चलो खाटू इसे भजनों पर खाटू भक्त खूब झूमे। इस अवसर पर श्री खाटू श्याम बाबा की महाआरती भी की गई। आज रविवार को सुबह बाबा की ज्योत ली जाएगी। सरोज अग्रवाल ने बताया कि आज रविवार को ज्योत के बाद आरती और प्रार्थना होगी।