तुलसी के गमले भेंट कर की श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति
उज्जैन। महाकाल प्रवचन हॉल में श्री हरिहर धार्मिक सेवा संस्थान द्वारा प्रकृति सौंदर्य के संरक्षण व संवर्धन हेतु आयोजित श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति शनिवार को हुई।
कथा समापन पर यज्ञ हवन के साथ पूर्णाहुति हुई इस अवसर पर भाई प्रदीप संज्ञा महाराज द्वारा श्रध्दालुओं को तुलसी के पौधे लगे गमले वितरित किये। संस्थान के अर्जुनसिंह हाड़ा ने बताया कि कथा समापन पर प्रसादी वितरित की गई तथा श्रध्दालुओं द्वारा महाराजश्री का अभिनंदन भी किया गया।