आराधना धाम के उद्घाटन की बोली आज
अनुयोगाचार्य श्री वीररत्नविजय आराधना धाम के उद्घाटन की बोली आज, संतश्री का मंगल प्रवेश भी
उज्जैन। श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर अरविंदनगर पर तीन मंजिला अनुयोगाचार्यश्री वीररत्नविजय आराधना धाम का निर्माण पूर्ण हो चुका है। आज 8 दिसंबर रविवार को इसके उद्घाटन की बोली लगाई जाएगी। लाभार्थी परिवार के नाम का शिलालेख मुख्य प्रवेश द्वार पर लगेगा। उसके पूर्व सुबह 8.30 बजे मालवा के ख्यात संत अनुयोगाचार्य श्री वीररत्नविजयजी मसा का मंगल प्रवेश होगा। दर्शन उपरांत उपासना का उजाला विषय पर संतश्री के विशेष प्रवचन होंगे।
मंदिर परिसर में आराधना धाम के निर्माण होने से प्रभु के प्रांगण में साधु साध्वीजी का चातुर्मास समाजजन के लिए पर्व आराधना, नियमित प्रतिक्रमण, स्वाध्याय एवं पाठशाला संचालन आदि हो सकेंगे। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2012 में अनुयोगाचार्यश्री की प्रेरणा से अरविंदनगर में भव्य मंदिर बना, जिसकी प्रतिष्ठा उनके द्वारा की गई। इस अवसर पर साधार्मिक भक्ति का लाभ विजयकुमार बंटी परिवार ने लिया है। श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश भंडारी ने बताया कि रविवार को प्रवचन पीठ की भी बोली बोली जाएगी। दोपहर में जिन मंदिर में अभिषेक महाविधान इंदौर के अरविंद चौरड़िया एंड आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा किया जाएगा। 15 दिसंबर तक संतश्री उज्जैन में विराजित रहेंगे।