22 कूडो प्लेयर यलो बेल्ट से सम्मानित
उज्जैन। जिला कूडो एसोसिएशन द्वारा कूडो परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 22 कूडो प्लेयर यलो बेल्ट परीक्षा में पास हुए। पास होने वाले प्लेयर्स को बेल्ट एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
कूडो एसोसिएशन के सेक्रेट्री एवं मुख्य प्रशिक्षक जमीर अब्बास एवं अध्यक्ष पं. राजेश त्रिवेदी ने बताया कि प्रतियोगिता में अनेक कूडो प्लेयरों ने हिस्सा लिया। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में अभिजय जैन, जुबीन खान, कार्तिक तुली, उज्जवल मकवाना, कबीर अब्बास, कुमारी ममता गोल्वी, मिशिका कुरेल, वीर हीरा, तनिष्का मीना, जयेश चौहान, भारत सोलंकी, जया बैरागी, तनीशा चौहान, अराध्य पंचाल, खुशी भाटी, शाह आलम, मो. तौसीफ, मुनीर अब्बास, सुहैल अख्तर आदि को सम्मानित किया गया। अतिथ के तौर पर समाजसेवी मो. इकबाल उस्मानी, इंजीनियर सरफराज कुरेशी, उपाध्यक्ष दीपक पांडे, संजय जोगी, संजय कौशल ने खिलाड़ियां को पुरस्कृत किया। अध्यक्षता शिक्षाविद् नईम खान ने की। आभार सैयद रिज़वान जागीरदार ने माना। उपरोक्त जानकारी मंसूर खान ने दी।