top header advertisement
Home - उज्जैन << 9 दिसंबर को उज्जैन में रिलीज होगा रन जिंदगी रन का रोमांटिक सांग

9 दिसंबर को उज्जैन में रिलीज होगा रन जिंदगी रन का रोमांटिक सांग



उज्जैन। शहर के कलाकारों की अदाकारी जल्द ही रन जिंदगी रन फिल्म के माध्यम से सिनेमाघरों में दिखाई देगी। इस फिल्म का एक गाना 9 दिसंबर को उज्जैन में ही रिलीज किया जाएगा। फिल्म में हीरो और विलेन उज्जैन शहर और मध्यप्रदेश के ही कलाकार हैं, जो अपनी अदाकारी का जलवा पर्दे पर दिखाने वाले हैं।
9 दिसंबर को उज्जैन के आलोक इंटरनेशनल स्कूल एमआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में दोपहर 1 से 3 बजे तक रंगारंग कार्यक्रम के बीच जल्द ही रिलीज होने वाली हिंदी फिचर फिल्म रन जिंदगी रन का रोमांटिक सांग रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के हीरो व विलेन उज्जैन एवं मध्यप्रदेश के ही है। फिल्म के गीतकार लेखक, एडिटर, निर्माता एवं निर्देशक दिनेश परिहार है।  डीओपी नितेश श्रीवास्तव हैं। संगीत हरिश दर्शन शर्मा का है। तकनिकी सलाहकार अफजल खान तथा प्रोडक्शन डिजाइनर नवीन जैन है और फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन सैनी स्टूडियो में हुआ है। इस फिल्म में मुख्य कलाकार लोकेश गोरकर, नितेश श्रीवास्तव, विकास माहेश्वरी, निधि श्रीवास्तव, नायषा चौधरी, मोनिका जैन, ट्विंकल सोनी, शुभम गुप्ता, इंद्रनुजसिंह आदि हैं। यह हिंदी फिचर फिल्म जल्द ही उज्जैन, इंदौर और मध्यप्रदेश के प्रमुख सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a reply