लोगों को समझाया, स्वच्छ पानी पिये, स्वस्थ रहें
उज्जैन। आमजन शुध्द पानी पिये और स्वस्थ रहें इस हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत शुद्ध पेयजल एवं रख रखाव हेतू लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उज्जैन के घट्टिया ब्लॉक में नुक्कड़ नाटक, गीत नाटिका, दीवार लेखन, स्कूल रैली, ग्रास रूट ट्रेनिंग और समूह बैठक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया तथा शुध्द जल पिने और स्वस्थ रहने की समझाईश दी।
समग्र चेतना ग्राम उत्थान महिला कल्याण समिति डायरेक्टर स्वाती फटाले के निर्देशन में हुई पीएचई एचआरडी ओर आईईसी गतिविधियों के दौरान मुख्य रूप से एई एसआर जांगीड़, घट्टिया ब्लॉक एई निधि मिश्रा, एसई अमित सिंह, नेहा सोलंकी, ब्लॉक कॉर्डिनेटर डॉ. आशु चतुर्वेदी डिस्ट्रीक कॉर्डिनेटर मनोरमा शर्मा, भगवती खाती आदि मौजूद रहे। संस्था की रत्ना शर्मा के अनुसार राष्ट्रीय पेयजल ग्रामीण योजना के अंतर्गत जल संरक्षण के लिए घट्टिया तहसील के चिन्हित ग्रामों में जल संरक्षण के तहत जल बचाने, पानी स्वच्छ रखने के बारे में जानकारी दी साथ ही नल जल योजना का प्रचार करने का कार्य किया जा रहा है। लोगों को पेयजल योजनाओं में ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए ग्राम में पेयजल उपसमिति के द्वारा सफल संचालन एवं संधारण के बारे में समझाया गया।