शिविर में 65 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
उज्जैन। एचडीएफसी बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 65 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्त संग्रहण रोटरी क्लब उज्जैन पुष्पा मिशन चिकित्सालय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक प्रबंधक राहुल पारचे एवं शाखा प्रबंधक सचिन चैरसिया ने रक्तदान के महत्व को समझाया। शिविर में रोटरी क्लब जोधपुर के पूर्व मंडलाध्यक्ष रो. विनोद भाटिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही रोटे. प्रमोद जैन, रवि वांचू, रवि लंगर, धीरेन्द्र रैना, सहयोग हेतु उपस्थित थे। शिविर का रक्तदान संग्रहण फादर एंटोनी डायरेक्टर पुष्पा मिशन एवं डाॅ. कैलाश देवड़ा के मार्गदर्शन में पुष्पा मिशन चिकित्सालय के द्वारा किया गया।