top header advertisement
Home - उज्जैन << पत्रकार असलम खान दस्तक़ का सम्मान

पत्रकार असलम खान दस्तक़ का सम्मान



लगातार वक़्फ़ के मुद्दों को उठा कर उनका निराकरण करवाने पर किया सम्मान
उज्जैन। ऑल इंडिया बज़्मे-ए सूफ़ी संगठन के तत्वावधान में मौलाना मौज दरगाह आस्ताने में युवा पत्रकार असलम खान दस्तक़ का लगातार वक़्फ़ के मुद्दों को उठा कर उनका निराकरण करवाने पर सम्मान किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सय्यद मोहम्मद नूर फ़लक और प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मकसूद अली की ज़ानिब से साफा बांध कर असलम खान का सम्मान किया गया एवं फूलों से नज़र उतारी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सय्यद मोहम्मद नूर ने इस अवसर पर कहा कि असलम खान जैसे पत्रकार सामाजिक, राजनीतिक और वक़्फ़ जैसे मसले इन्होंने अपनी क़लम से उठाए है वह नीव के पत्थर है। इस मौके पर निजामुद्दीन नूरी, मोहम्मद एजाज़ नागौरी, यूनुस क़ादरी, लतीफ़ खान मौजूद रहे। आभार मोहम्मद एजाज़ नागोरी ने व्यक्त किया।

Leave a reply