top header advertisement
Home - उज्जैन << मर्चेंट परिवार की प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्यवाही

मर्चेंट परिवार की प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्यवाही



मोहनिस अली मर्चेन्ट के खिलाफ पत्रकारवार्ता लेने वाली पत्नी और पुत्री के खिलाफ बोले उनके पुत्र- लालपुर में जो भूमि खरीदी वह मोहसिन अली पूंजी से खरीदी-भ्रामक जानकारी दी, दुर्भावनापूर्ण किया कृत्य
उज्जैन। मोहसिन अली मर्चेन्ट के खिलाफ उनकी पत्नी नफीसा और पुत्री तस्नीम द्वारा ली गई पत्रकारवार्ता को उनके पुत्र मुदर मर्चेन्ट ने भ्रामक और दुर्भावना पूर्वक किया गया कृत्य बताया है। मुदर ने कहा कि मेरे पिता व परिवारी की प्रतिष्ठा को जो हानि हुई है उसके लिए संबंधित के विरुद्ध मानहानि की उचित कानूनी कार्यवाही की जावेगी।
दादा भाई नौरोजी मार्ग खाराकुआ निवासी मुदर मर्चेंट पिता मोहसिन अली ने बताया कि मेरी बहन तस्नीम व उनके पति आरिफ हुसैन चांदौर वाला एवं मेरी माता नफीसा ने 5 दिसंबर को प्रेसवार्ता कर मेरे नाम का गलत उपयोग किया है। भ्रामक बात मेरे लिए कहीं गई है वह अत्यंत दुखदाई व निंदनीय है। मेरा मेरे पिता के साथ कोई विवाद नहीं है। मैं व मेरा परिवार उनका पूरा सम्मान व आदर करते हैं। पिता मोहसिन अली की आयु 78 वर्ष है और लालपुर में जो भूमि खरीदी गई है वह उन्हीं की पूंजी से खरीदी गई थी। तस्नीम आदि ने प्रेस वार्ता कर मेरे पिता व मर्चेंट परिवार की प्रतिष्ठा को अत्यधिक आघात पहुंचाया है। तस्नीम आदि ने सही नियत से यह कृत्य नहीं किया है, मैं इसकी घोर निंदा करता हूं, उनका सार्वजनिक रूप से किया गया यह आचरण दुर्भावनापूर्ण व समस्त समाज व स्नेहजनो को परेशान करने वाला है। मर्चेंट परिवार की प्रतिष्ठा के लिए मैं अत्यंत चिंतित हूं। मुदर ने बताया कि मेरे पिता मोहसिन अली मुंबई में  हॉस्पिटल में भर्ती है, उनकी सर्जरी हुई है। मेरे पिता समस्त समाज में एक सम्मानित व्यक्ति है। मेरे पिता व परिवार की प्रतिष्ठा को जो हानि हुई है उसके लिए संबंधित के विरुद्ध मानहानि की उचित कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

Leave a reply