शहर कांग्रेस सेवादल ने किया बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण
उज्जैन। शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा विश्व के सबसे बड़े भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर 6 दिसंबर प्रातः 10 बजे टॉवर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
तराना क्षेत्र के विधायक महेश परमार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अजीतसिंह ठाकुर, सेवादल अध्यक्ष मनीष गोमे, पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, जिलाध्यक्ष कमल पटेल अजा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुरेन्द्र मरमट द्वारा माल्यार्पण पश्चात बाबा साहब द्वारा किये महान कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पुरषोत्तम नागराज, हरेन्द्र झाला, शैलेष परमार, जगदीश रघुवंशी, चंदन बैरवा, ललित लुल्ला, भुरू गौड़, राजेश मेहर, प्रकाश मेहर, मनोहर चावंड, संतोष सूर्यवंशी, राजेश पेडवा, बाबूलाल टटवाल, राजकुमार कैरोल, राहुल अखंड, हरिश ललावत, सुनील गोठवाल, बाबूलाल गोठवाल, टीटू पहलवान, बंटी कैलोदिया, अनिल देवधरे, निखिल गोठवाल, भेरूसिंह, डॉ. हरिमोहन धवन पीसी बैरवा, डॉ. हरिशंकर मरमट, बीएल चौहान, सिसौदिया, चंचल जीनवाल, सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। यह जानकारी रजनीश जोशी ने दी।