डॉ. अम्बेडकर का जन्म भारत में न्याय का पक्ष लेने के लिए हुआ- टटवाल
उज्जैन। मायापुरी हीरा मिल स्थित डॉ. अंबेडकर भवन में बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि महानिर्वाण दिवस के रूप में मनाई गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री मुकेश टटवाल ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर का जन्म भारत में न्याय का पक्ष लेने के लिए हुआ। बाबा साहब ने कहा था आपके लिए मेरे परामर्श के अंतिम शब्द हैं शिक्षित बनो, आंदोलित बनो और संगठित बनो। अपने आप में विश्वास रखो और कभी निराश मत होओ। मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा और मैं जानता हूं कि आप भी मेरे साथ रहेंगे। जो व्यक्ति सत्य और स्वतंत्रता से प्रेम करता है किसी चीज की अपेक्षा नहीं करता। यह जानकारी मध्यप्रदेश बैरवा सांस्कृतिक परिषद के सचिव आरती सिंह ने दी।