top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्वकर्मा विराट संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी श्रध्दांजलि

विश्वकर्मा विराट संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी श्रध्दांजलि



पांचाल समाज धर्मशाला में हुई श्रध्दांजलि सभा
उज्जैन। विश्वकर्मा विराट संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कांति भाई पांचाल (बड़ौदा) के आकस्मिक निधन पर उज्जैन पांचाल समाज एवं मध्यप्रदेश विश्वकर्मा विराट संघ की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पांचाल धर्मशाला में किया गया।
सभा की अध्यक्षता विश्वकर्मा विराट संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल शर्मा ने की। इस अवसर पर पांचाल समाज अध्यक्ष देवनारायण, विराट संघ प्रदेश अध्यक्ष रमेश पांचाल, गोरधन लाल, हेमंत पांचाल, युवा मंच अध्यक्ष विशाल पांचाल, तेजकरण, मोहनलाल, कांतिलाल, अशोक, जगदीश चन्द्र, शेखर देवड़ा, राधेश्याम, जितेंद्र पांचाल, सुशील पांचाल, सुनील पांचाल, रवि पांचाल, आशीष पांचाल सहित समाज के सक्रिय सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान समाज के वरिष्ठों ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे आशीर्वाद दाता कांति भाई पांचाल सेवाभावी, दानदाता, सरल स्नेही एवं उज्जैन पांचाल समाज से विशेष स्नेह रखने वाले थे। उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए समाज द्वारा यह संकल्प लिया गया कि हम उनके द्वारा किए गए समाज सेवा के कार्यों को पूरा करे यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यह जानकारी समाज के सचिव अरुण पांचाल ने दी।

Leave a reply