top header advertisement
Home - उज्जैन << ऑल इंडिया बज़्मे सूफ़ी संगठन ने शांति अमन कायम रखने के लिए किया आईजी, एसपी, कलेक्टर का स्वागत

ऑल इंडिया बज़्मे सूफ़ी संगठन ने शांति अमन कायम रखने के लिए किया आईजी, एसपी, कलेक्टर का स्वागत



उज्जैन। ऑल इंडिया बज़्मे सूफ़ी संगठन के तत्वावधान में आईजी बंगले के सभागृह में उज्जैन जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का शांति अमन और अच्छे काम करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सय्यद मोहम्मद नूर फ़लक एवं प्रदेश अध्यक्ष सय्यद मक़सूद अली एडवोकेट की रहनुमाई में स्वागत किया गया।
इस मौके पर आईजी राकेश गुप्ता, एसपी सचिन अतुलकर, कलेक्टर शशांक मिश्रा, ए.डी.एम आर.पी. तिवारी, एडिशनल एसपी रूपेश दिवेदी का साफा बांध कर, शाल एवं हार फूल की माला पहना कर स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि आईजी राकेश गुप्ता ने अपने उदबोधन में कहा मैं सबसे ज़्यादा उज्जैन की जनता का आभारी हूं जो अमन और शांति में विश्वास रखती हैं और इसकी यादें में जिंदगी भर नही भूलूंगा। इस समारोह में शामिल होने वालो में सूफ़ी हाजी ज़ाकिर मियां, शाकिर भाई खालवाले, रफीक यार खां, शहनवाज़ आसिमी, मो.एजाज़ नागौरी, हयात खान, गरीबा खान, छोटे काज़ी शम्सु, अब्दुल मजीद खान, राजेश वाघेला, अनाम भाई, इरफ़ान खान, शाहरुख, वसीम सापे वाले, शाहिद खान, अब्दुल जब्बार मौजूद रहे। संचालन प्रदेश अध्यक्ष सय्यद मक़सूद अली एडवोकेट ने किया एवं आभार राष्ट्रीय अध्यक्ष सय्यद मोहम्मद नूर फ़लक ने माना।

Leave a reply