top header advertisement
Home - उज्जैन << वहशियों को फांसी की मांग

वहशियों को फांसी की मांग



अशासकीय शाला प्रतिनिधि संगठन ने कैंडल मार्च निकालकर दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
उज्जैन। तेलंगाना के हैदराबाद में डाॅ. प्रियंका रेड्डी के साथ हुई दुष्कर्म व हत्या तथा देश में बढ़ रही ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही की मांग तथा दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर अशासकीय शाला प्रतिनिधि संगठन ने कैंडल मार्च निकाला तथा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
संगठन के नगर अध्यक्ष जितेन्द्र शिंदे एवं नगर सचिव मनीष रावल ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में हमारे समाज में पूरे देश में बहन बेटियों के साथ दुष्कर्म एवं हत्या की घटनाएं दिन व दिन बढ़ रही हैं। छोटी मासूम कन्यों से लेकर प्रौढ़ व वृध्द महिलाओं तक के साथ दुष्कर्म एवं हत्या की घटनाएं आए दिन घटित हो रही है। जिससे संपूर्ण समाज एवं भारत वर्ष शर्मशार हो रहा है। 29 नवंबर को हैदराबाद में डाॅ. प्रियंका रेड्डी के साथ मानवता को तार तार करने जैसा निंदनीय कृत्य हुआ। सहायता का लालच देकर डाॅ. प्रियंका के साथ दुष्कर्म कर उसे जिंदा जला कर हत्या कर दी गई। दिल्ली की निर्भया से लेकर हैदराबाद की प्रियंका तक ये दुष्कर्म व हत्या का खेल कुछ दरिंदों द्वारा बुलंद हौसलों से चलता आ रहा है। महामहिम से ज्ञापन के माध्यम से प्रार्थना की इस प्रकार की घटनाओं पर तुरंत कार्यवाही कर एवं अपराधियों को शीघ्रातिशीघ्र फांसी की सजा दी जाए ताकि भारतीय समाज अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके।

Leave a reply