व्यसन उन्मूसन रथ आया उज्जैन, छात्र-छात्राओं को व्यसनों के दुष्प्रभावों की जानकारी दी
शांतिकुंज्ज हरिद्वार से 2 अक्टूबर को निकला था, विद्यार्थियों ने लिया संकल्प व्यसन नहीं करेंगे और नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे
उज्जैन। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज्ज हरिद्वार से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर चार व्यसन उन्मूसन रथ 2 अक्टूबर को रवाना हुए थे। उनमें से एक बुधवार को उज्जैन आया।
गायत्री परिवार के दिया संगठन (डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन) के युवाओं द्वारा रथ के माध्यम से किशोरों और युवाओं को व्यसन मुक्त बनाने के लिए नगर के विद्यार्थियों के बीच ले जाया जा रहा है। वुधवार को उज्जैन के दशहरा मैदान क्षेत्र के कन्या विद्यालयों, बालक एवं बालिका छात्रावासों में वीडियो प्रदर्शन कर छात्र-छात्राओं को व्यसनों के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। जानकर विद्यार्थियों ने आजीवन नशा न करने का संकल्प लिया। साथ ही संपर्क में आने वालों को व्यसनों के दुष्परिणाम बताकर छोड़ने के लिए कहेंगे। यह रथ गुरूवार को भी देवास रोड के विद्यालयों में प्रजेंटेशन देगा और दोपहर बाद नागदा के लिए प्रस्थान करेगा।