श्रीमद् भागवत कथा में मना भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव
उज्जैन। महाकाल प्रवचन हाॅल में श्री हरिहर धार्मिक सेवा संस्थान द्वारा प्रकृति सौंदर्य के संरक्षण व संवर्धन हेतु आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में बुधवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। जन्मोत्सव में भक्त झूमकर नाचे तथा पुष्पवर्षा की गई। यहां कान्हा का पालना सजाया गया जिसे भक्तों ने झुलाकर पुण्य कमाया।
भाई प्रदीप संज्ञा महाराज ने नाम महिमा का माहत्मय व प्रभु प्राकट्य की सुंदर कथा सुनाई। कथा में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता जयसिंह दरबार, राधेश्याम खंडेलवाल, सुनील व्यास, पंकज यादव, शरद तिवारी बड़नगर, हितेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे। आज गुरूवार को गिरि गोवर्धन की कथा व छप्पन भोग दर्शन की कथा होगी। संस्थान के अर्जुनसिंह हाड़ा ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से हो रही कथा को हरिहर प्रेम यूट्युब चैनल के माध्यम से लाईव देख सकते हैं।