top header advertisement
Home - उज्जैन << पहले खुद नौकरी की तलाश में थे, अब चार अन्य लोगों को रोजगार दे रहे मज़हर

पहले खुद नौकरी की तलाश में थे, अब चार अन्य लोगों को रोजगार दे रहे मज़हर



उज्जैन | नागदा में रहने वाले 25 वर्षीय मज़हर हुसैन मेसूरी पिता शमीम खान ने जैसे ही पढ़ाई पूरी की अपने पैरों पर खड़े होने की जद्दोजहद में लग गए। योग्यता अनुसार नौकरी की तलाश में कई दिनों तक भटकते रहे लेकिन नौकरी मिल नहीं पा रही थी। आज वही मज़हर चार अन्य लोगों को रोजगार दे रहे हैं।
    दर असल नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खाने के बाद मज़हर को स्वयं का व्यवसाय करना ज्यादा मुनासिब लगा लेकिन व्यवसाय स्थापित करने के लिए मज़हर के पास उतनी पूँजी नहीं थी। खुद्दार होने के कारण मज़हर अपने पिता से भी रुपयों की मदद नहीं लेना चाहते थे। तभी उन्हें एक मित्र के माध्यम से पता चला कि अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को स्वयं के रोजगार के लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा मुख्यमुत्री स्वरोजगार योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
    मज़हर ने उज्जैन आकर देवास रोड, आरटीओ के समीप स्थित पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में सम्पर्क किया। यहां अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा मज़हर को पूरा सहयोग प्रदान करते हुए उसे योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मज़हर ने ऋण के लिए लगने वाले जरुरी दस्तावेज संलग्न कर कार्यालय में आवेदन दिया। आवेदन करने के एक महीने के अन्दर ही उन्हें योजना के तहत 05 लाख रुपये की ऋण राशि जिसमें डेढ़ लाख रुपये की अनुदान राशि भी शामिल है, उपलब्ध कराई गई।
    इस पूँजी से मज़हर ने नागदा में ऑटो पार्ट्स की दुकान और गैराज खोल लिया। समय बीतने के साथ मज़हर की कड़ी मेहनत रंग लाई और उसकी दुकान अच्छी चलने लगी। जिससे मज़हर को अच्छा मुनाफा होने लगा। वर्तमान में मज़हर को प्रतिमाह 20 से 25 हजार रुपये का मुनाफा हो रहा है। इसे देखते हुए मज़हर अपने व्यवसाय को और अधिक विस्तारित करने के बारे में सोच रहे हैं। एक समय खुद नौकरी के लिए तरस रहे मज़हर आज अपने साथ-साथ चार अन्य जरुरतमंदों को भी रोजगार देने में कामयाब हुए हैं। मज़हर के गैराज में दो मैकेनिक और दो हैल्पर काम करते हैं।
    मज़हर इसके लिए मध्य प्रदेश शासन के एहसानमंद हैं जिसकी मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना की बदौलत उनके जैसे कई युवाओं को स्वयं का स्टार्टअप शुरु करने में सहायता मिल सकी। अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजना से मज़हर जैसे कई बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हुआ है।

Leave a reply