विभत्स घटनाओं पर अंकुश लगे, अन्यथा सड़कों पर उतरेंगे
हैदराबाद में डाॅ. प्रियंका रेड्डी के साथ हुई बलात्कार हत्या की घटना के विरोध में विहिप ने राष्ट्रपति, गृहमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
उज्जैन। तेलगंाना के हैदराबाद में डाॅ. प्रियंका रेड्डी के साथ हुई बलात्कार व हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा देश में बढ़ रही विभत्स घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने मंगलवार को राष्ट्रपति, गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
दुर्गावाहिनी संयोजिका आशा श्रीवास्तव एवं मातृशक्ति संयोजिका रितू कपूर के अनुसार विहिप जिलाध्यक्ष अशोक जैन चायवाला के नेतृत्व में सौपे गए ज्ञापन में कहा गया कि कुछ वर्षों में अलगाववादी मानसिकता व वहशीपन से छोटी-छोटी मासूम बालिकाओं एवं हिंदू बहनों के साथ जेहादियों द्वारा की गई दरिंदगी से संपूर्ण भारत शर्मसार हो रहा है। जेहादी आतंकवाद की बात हो या लव जेहाद की या दिल्ली, गुजरात, जयपुर या हैदराबाद की बात हो सभी गह इन्हीं जेहादी बलात्कारियों के कारण हिंदू बहनें आज डरी हुई हैं और अभी भी आए दिन ऐसी दरिंदगी को अंजाम दिया जा रहा है। पूरे भारत वर्ष में षड़यंत्रपूर्वक हिंदू बहनों को निशाना बनाकर बलात्कार करने व हत्या करने के कुत्सित प्रयास इन जेहादियों के द्वारा किये जा रहे हैं और इसे देश की कथित सेक्युलर बिरादरी हवा दे रही है। 29 नवंबर को हैदराबाद में एक हिंदू बहन डाॅ. प्रियंका रेड्डी के साथ भी जेहादी मानसिकता के लोगों द्वारा मानवता को तार-तार करने जैसा निंदनीय कृत्य किया। सहायता करने का लालच देकर डाॅ. प्रियंका रेड्डी के साथ बलात्कार करके उसे जलाकर उसकी हत्या कर दी। दिल्ली की निर्भया से लेकर हैदराबाद की प्रियंका तक ये बलात्कार व हत्या का खेल कुछ दरिंदों द्वारा बुलंद हौसलों के चलते किया जा रहा है। परंतु शासन प्रशासन द्वारा कभी ऐसा कानून बनाया गया न ही ऐसी कोई व्यवस्था की गई जिससे इन दरिंदों पर नकेल कसी जा सके या ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। ऐसी वहशी घटनाओं से पूरा हिंदू समाज आक्रोशित है व शासन प्रशासन को इस ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जाता है कि यदि बलात्कारियों को तुरंत फांसी की सजा नहीं दी जाती है तथा इस प्रकार की घटनाओं पर लगाक लगाने के लिए ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है तो दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति द्वारा सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। अशोक जैन चायवाला के साथ आशा श्रीवास्तव, रितू कपूर, लतारानी चैहान, प्रमिला यादव, स्वाती वैश्य, रोशनी खत्री, मनीष रावल, अंकित चैबे, सागर गुजराती, मेहरबानसिंह, कमल बैरागी, अखिलेश परिहार, आकाशदीप धाकड़, योगेन्द्र गुप्ता, अमन चैरसिया, सुमन माली, हेमंत जैन आदि ने तहसीलदार पूर्णिमा सिंघी को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति एवं गृहमंत्री से प्रार्थना की कि इन सभी जेहादी व कथित सेक्युलरवादी व बलात्कारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही कर तुरंत फांसी की सजा दी जावे एवं सक्षम कानून बनाकर बहन बेटियों के साथ हो रहे बलात्कारों और हत्या जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए।